1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व नेताओं ने भेजे शोक संदेश

२२ मई २०१०

भारत के मैंगलोर शहर में हुई गंभीर हवाई दुर्घटना के बाद भारतीय नेताओं को विश्व की ओर से शोक संदेश मिल रहे हैं. संवेदना व्यक्त करने वालों में जर्मन चांसलर, चीनी प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शामिल.

https://p.dw.com/p/NUrR
मैर्केल ने किया मनमोहन को फोनतस्वीर: picture-alliance/ dpa

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन कर मैंगलोर हवाई अड्डे पर हुई दुर्घटना पर अफ़सोस जताया है. जर्मनी विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने भी एयर इंडिया के विमान की दुर्घटना के बाद भारत के साथ सहानुभूति जताई है. इस समय लेबनान का दौरा कर रहे विदेश मंत्री ने अपने भारतीय सहतीर्थ एसएम कृष्णा को टेलिग्राम भेजकर कहा है, "मुझे एयर इंडिया के विमान की दुर्घटना की ख़बर पर दुख हुआ है." उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है.

चीन के प्रधानमंत्री वेन चियापाओ ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे गए अपने संवेदना संदेश में कहा है, "चीन सरकार हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करती है और मृतकों तथा घायलों के परिजनों के साथ सहानुभूति व्यक्त करती है."

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ़ रज़ा गिलानी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे गए संदेश में कहा है, "आज सुबह कर्नाटक में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की त्रासद दुर्घटना के बारे में सुनकर मुझे गहरी चोट पहुंची है." अपने संदेश में गिलानी ने कहा, "अपनी सरकार, पाकिस्तान की जनता और स्वयं अपनी ओर से मैं शोक में डूबे परिवारों के लिए संवदेना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं."

यूरोपीय संसद के अध्यक्ष जैर्ज़ी बूज़ेक ने भी हवाई दुर्घटना पर शोक का इज़हार किया है. शनिवार को जारी एक बयान में पोलैंड के बूज़ेक ने कहा है, "यूरोपीय संसद की ओर से से दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों के साथ साथ भारतीय अधिकारियों और जनता को शोक संवेदना भेजता हूं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा मोंढे