1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील की टीम में बड़ा फेरबदल नहीं

८ मई २०१४

ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर लुईस फिलिपे स्कोलारी ने विश्व कप के लिए 23 संभावित खिलाड़ियों का एलान किया है. कोच को उम्मीद है कि घरेलू जमीन पर अगले महीने होने वाले टूर्नामेंट में टीम छठी बार विश्व कप उठाएगी.

https://p.dw.com/p/1Bva3
तस्वीर: Getty Images

मैनेजर लुईस फिलिपे स्कोलारी के मार्गदर्शन में ब्राजील ने 2002 में जापान में ऐतिहासिक पांचवां खिताब जीता था. स्कोलारी के पास 1950 की उस कड़वी याद को दूर करने का मौका है जिसमें उरुग्वे ने ब्राजील को हरा दिया था. 1950 का फीफा विश्व कप ब्राजील में ही हुआ था और अब इस साल ब्राजील के पास दोबारा अपनी जमीन पर जीत पाने का मौका है.

स्कोलारी की सूची में कोई खास आश्चर्यजनक बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने जिन 23 लोगों के नाम जारी किए हैं, उनमें 16 खिलाड़ी पिछले साल कंफेडरेशन कप जीतने वाली टीम के सदस्य हैं. टीम में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है, जैसे नेमार और ऑस्कर. इनके अलावा ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी जैसे दानी आल्वेस, डाविड लुईस, थिएगो सिल्वा और हल्क पर टीम मैनेजर ने भरोसा दिखाया है. रोनाल्डिन्यो, काका और रोबिन्यो जैसे स्टार खिलाड़ियों को संभावित खिलाड़ियों में कोई जगह नहीं दी गई. ऐसा माना जा रहा था कि इन खिलाड़ियों को अब टीम में मौका नहीं मिलेगा और हुआ भी वैसा ही.

हाल में ही चिली के साथ दोस्ताना मुकाबला खेलने के बावजूद रोबिन्यो पर तलवार चल गई. पिछले कई महीनों से स्कोलारी कहते आए थे कि उन्हें पता है कि किस खिलाड़ी को चुनना है. उनका कहना है कि इस बात पर ज्यादा जोर है कि पहले ग्यारह खिलाड़ियों के बैकअप में कौन होंगे. इन ग्यारह खिलाड़ियों ने पिछले साल कंफेडरेशन कप के मुकाबले में स्पेन का सामना किया था. पैरिस सां जर्मैं के मैक्सवैल ने अटलेटिको के फिलिपे लुईस की जगह ली है.

वहीं दिग्गज डिफेंडर माइकोन ने बायर्न म्यूनिख के राफिन्या को हटाते हुए अपनी जगह पक्की कर ली. हालांकि राफिन्या ने मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोस्ताना मैच खेला था. नापोली के हेनरिक ने भी संभावितों में जगह बना ली है. स्कोलारी ने मैनचेस्टर सिटी के फर्नांडिन्यो और इंटर मिलान के एरनानेस को लेकर अपनी संभावित टीम पूरी की है.

बुधवार को ब्राजील में संभावित खिलाड़ियों के नाम के एलान का कार्यक्रम बहुत हाई प्रोफाइल रहा. टेलीविजन पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने के लिए प्रसारक अपने कार्यक्रमों में बदलाव करते दिखे. रियो डे जनेरो में हुए कार्यक्रम को 700 से ज्यादा पत्रकारों ने कवर किया. जिनमें ज्यादातर पत्रकार विदेशी थे.

एए/एमजे (डीपीए, एपी)