1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विवादों से किनारा कर गए ब्लाटर

१२ जून २०१४

ब्राजील में एक कार्यक्रम में फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने 209 देशों के विभिन्न प्रतिनिधियों को संक्षिप्त भाषण देकर संबोधित किया. लेकिन इस दौरान वह खेल की वैश्विक संस्था पर लगे भ्रष्टाचार के सभी आरोपों को नजरअंदाज कर गए.

https://p.dw.com/p/1CGmO
तस्वीर: NELSON ALMEIDA/AFP/Getty Images

78 वर्षीय ब्लाटर ने फुटबॉल विश्व कप की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने संक्षिप्त भाषण में 2018 और 2022 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी में बरती गई अनियमितताओं और फीफा अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. अगले साल लगातार पांचवीं बार फीफा अध्यक्ष पद हासिल करने की इच्छा जता चुके ब्लाटर ने सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों से कहा, "आप इस आयोजन का मजा उठाइये." इस कार्यक्रम में हस्तियों को पुरस्कार वितरण के अलावा कुछ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि ब्लाटर गंभीर आरोपों को लेकर हमेशा ही इसी तरह का रुख अपनाने को लेकर जाने जाते रहे हैं. ब्लाटर ने फीफा कांग्रेस में अपने संबोधन में कहा, "हम 1950 के बाद ब्राजील को एक बार फिर से फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी देने को लेकर काफी खुश हैं और हम त्योहार जैसे मूड में हैं."

हालांकि इससे पहले यूरोपीय फुटबाल संघ यूएफा ने ब्लाटर के पांचवीं बार फीफा अध्यक्ष की दावेदारी से इनकार किया था. फीफा कांग्रेस में ब्लाटर ने कहा, "दुनियाभर में 40 करोड़ से अधिक प्रशंसक फुटबॉल को देखेंगे और सभी को उम्मीद होगी कि अगले एक महीने में उन्हें एक शानदार विश्व कप देखने को मिलेगा. हजारों लाखों प्रशंसक इस टूर्नामेंट को देखने के लिए ब्राजील आएंगे और जरूरी है कि इस खेल की पारदर्शिता और अस्मिता को इस दौरान बनाकर रखा जाए. मेरी दुआ है कि दुनियाभर में चल रहे सभी लड़ाई झगड़े और विवादों को अगले 32 दिनों के लिए रोक दिया जाएगा."

एए/आईबी (वार्ता)