1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विरोध करने के लिए महिलाओं ने लाखों रुपये जलाए

६ जुलाई २०१०

स्वीडन की एक महिलावादी पार्टी ने विरोध दर्ज कराने के लिए एक लाख क्रोनर यानी करीब छह लाख रुपये जला डाले. पार्टी ने ऐसा महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग मेहनताने के विरोध में किया.

https://p.dw.com/p/OBoV
तस्वीर: Bilderbox

फेमिनिस्ट इनिशिएटिव पार्टी का कहना है कि स्वीडन के गोटलैंड द्वीप पर इस पैसे को आग लगाई गई. जितने पैसे को आग लगाई गई, महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले उतना ही पैसा हर मिनट कम मिलता है. पार्टी की नेता गुडरुन शिमैन कहती हैं कि लोगों को एक लाख क्रोनर को जलाना हताशा भरा कदम लग सकता है, लेकिन हालात भी हताशा भरे ही हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीडन को एक ऐसे देश के रूप में जाना जाता है, जहां महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार हासिल हैं. लेकिन यहां भी महिलाओं को पुरुषों से कम पैसा मिलता है. राष्ट्रीय स्टैटिस्टिक्स एजेंसी के मुताबिक 2008 में महिलाओं की औसत आमदनी पुरुषों के मुकाबले 19 फीसदी कम थी. जलाया गया पैसा एक एड एजेंसी ने दान में दिया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़