1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विराट भारत के भावी कप्तानः अकरम

१ दिसम्बर २०१०

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के लगातार बढ़िया प्रदर्शन और नजरिए से बेहद खुश हैं. वह उन्हें भारत के भावी क्रिकेट कप्तान के रूप में देखते हैं, बशर्ते वह मेहनत करते रहें.

https://p.dw.com/p/QMWq
विराट को दी मेहनत की नसीहततस्वीर: AP

पाकिस्तानी अखबार डेली टाइम्स में अपने एक कॉलम में अकरम कहते हैं, "वनडे मैचों में विराट का प्रदर्शन वाकई बढ़िया रहा है, लेकिन अब उनके लिए आगे बढ़ने का समय है. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ या फिर वीवीएस लक्ष्मण बनने के लिए जो चीज चाहिए, वह विराट को अपने अंदर पैदा करनी होगी. अगर विराट खेल के सभी पहलुओं पर ध्यान दें तो वह भविष्य में भारत के कप्तान बन सकते हैं. मुझे इस बारे में कोई शक नहीं है. उनमें बड़ा खिलाड़ी बनने के सारे गुण हैं."

अकरम कहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में विराट को अभी खुद को साबित करना है. उनके मुताबिक, "विराट में बहुत प्रतिभा है. वह अब एक बेहद आत्मविश्वासी खिलाड़ी नजर आते हैं. उनसे और भी उम्मीदें हैं. मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि कोई बल्लेबाज तभी संपूर्ण होता है जब वह खुद को टेस्ट क्रिकेट में साबित करता है."

अकरम आगे लिखते हैं, "रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए नए हैं लेकिन थोड़े से समय में ही उन्होंने भी अपनी छाप छोड़ी है. मुझे उनकी जो बात पसंद आती है वह है तनावपूर्ण माहौल में भी बिल्कुल कूल रहना. गेंदबाज के तौर पर उनमें बहुत वैरायटी है. आने वाले समय में मैं उनसे भी बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/ए कुमार

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें