1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विम्बल्डनः पहले दौर में फेडरर का संघर्ष

२२ जून २०१०

सोमवार को विम्बल्डन में सेंट्रल कोर्ट में रोजर फेडरर और 60 नंबर के कोलंबियाई खिलाड़ी अलेख्यांद्रो फाला के बीच मैच में एकबारगी तो लगा कि ये मैच इतिहास ही पलट देगा.

https://p.dw.com/p/NzZ0
तस्वीर: AP

दो घंटे तक चले इस मुकाबले में फेडरर की सांस फूल गई. सेंटर कोर्ट जहां फेडरर ने 6 विम्बल्डन खिताब जीते हैं, वहां उन्हें पहले दौर में जीत दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ा. आखिरकार फेडरर ने फॉर्म में लौटते हुए 5-7, 4-6, 6-4, 7-6, 6-0 जीत दर्ज की.

क्या उन्हें मैच के दौरान ऐसा लगा कि वे हार जाएंगे. इसके जवाब में फेडरर का कहना था कि हां कई बार ऐसा महसूस हुआ. "ये एक बहुत मुश्किल मैच था और फाला बहुत ही अच्छा खेले. मैंने मैच में काफी संघर्ष किया. मुझे बड़ा ख़तरा था. मेरी किस्मत आज अच्छी रही."

ग्रास कोर्ट पर हार फेडरर के लिए नई है आठ दिन पहले वह सात साल में दूसरी बार ग्रास कोर्ट पर हारे.

विम्बल्डन में रोजर फेडरर लोगों के फेवरेट है. जब वह मैदान पर आए तो लोगों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया. दो सेट से पिछड़ने के बाद पूरे कोर्ट में चुप्पी छा गई. स्विटज़रलैंड के फेडरर ने स्वीकार किया, "0-40 का स्कोर मेरे लिए बिलकुल ठीक नहीं थे. पूरा खेल ही गड़बड़ था."

चौथे सेट में टाइब्रेक के साथ फेडरर की जान में जान आई और लोगों की भी. जब वे 7-1 से आगे बढ़े.

फेडरर ने कहा, "मेरे लिए विम्बल्डन में दो सेट पीछे होना सामान्य बात नहीं है लेकिन मैंने अपना रास्ता ढूंढ लिया. फाला ने बहुत अच्छा खेला और मेरे लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. "

ये एक महीने में तीसरी बार था कि कोलंबिया के खिलाड़ी फाला ग्रास कोर्ट पर फेडरर के सामने थे. पहले दो मैचों में भी फेडरर ने उन्हें हराया था. विम्बल्डन में फेडरर के साथ अपने मैच को देख कर फाला को बहुत आश्चर्य हुआ. "हर कोई फेडरर के साथ खेलना चाहता है लेकिन एक महीने में तीन बार बहुत ज़्यादा है."

सिर्फ फेडरर का ही मैच संघर्षपूर्ण नहीं रहा. रूस के सातवें नंबर की रैंकिंग वाले निकोलाय दाव्यदेंको को दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. दो सेट हारने के बाद वे 3-6, 6-7, 7-6, 7-5, 9-7 के स्कोर के साथ मैच जीते.

महिलाओं के मैच में सेरेना विलियम्स मंगलवार को अपना पहला मैच खेलेंगी. वीनस ने पराग्वे की रोसान्ना डे लोस रिओस को 6-3, 6-2 से हराया. वहीं चार साल बाद कोर्ट पर लौटीं किम क्लाइस्टर ने इटली की मारिया एलेना कैमरिन को आसानी से हरा दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन