1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विमान इंजन ने खींच लिया इंजीनियर को

समरा फातिमा(यूट्यूब)१७ दिसम्बर २०१५

मुंबई में एयर इंडिया के विमान की उड़ान से पहले हुआ भयानक हादसा जब विमान के इंजन ने ग्राउंड इंजीनियर को खींच लिया. हादसे का अंदाजा लगाइए इस वीडियो से...

https://p.dw.com/p/1HOvv
तस्वीर: Reuters/Mani Rana

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट एआई619 के साथ यह हादसा हुआ. विमान हैदराबाद उड़ान भरने के लिए तैयार किया जा रहा था. उड़ान से कुछ मिनट पहले ही तकनीशियन रवि सुब्रमण्यम को इंजन ने खींच लिया. तकनीशियन की मौत हो गई. शरीर निकालने के लिए विमान के इंजन को खोला गया.

घटना का संभावित कारण तकनीशियन और कोपायलट के बीच संवाद में गड़बड़ी को माना जा रहा है. विमान का इंजन बेहद ताकतवर होता है. इंजन के चलते समय उसके सामने से गुजरने वाली बड़ी बड़ी चीजें भी एक सेकेंड के अंदर खिंच सकती हैं. अंदाजा लगाइए इस वीडियो से जो इस घटना का नहीं है.

एयर इंडिया ने तुरंत ही घटना की जांच के आदेश दिए. एयर इंडिया की तरफ से जारी किए गए बयान में अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने कहा, "हमें मुंबई हवाई अड्डे पर हुई दुखद घटना पर खेद है जब फ्लाइट एआई619 को पीछे ढकेलते समय एयर इंडिया तकनीशियन की हादसे में मौत हो गई. घटना की जांच की जा रही है."

विमान को उड़ान के लिए हवाई पट्टी की ओर जाने के लिए पहले बाहरी मदद से पीछे किया जाता है. ऐसा ही किया जा रहा था जब सुब्रमण्यम ग्राउंड पर मौजूद थे. उनका शरीर विमान के ताकतवर इंजन के अंदर चला गया और उसमें अटक गया.

मानक प्रक्रिया के मुताबिक विमान का इंजन तभी चलाया जाता है जब पायलट को मेनटेनेंस इंजीनियर लाल झंडा दिखाकर क्लियरेंस का संकेत देता है. कई खबरें आ रही हैं कि पायलट ने क्लियरेंस के संकेत मिलने से पहले ही इंजन चला दिया, हालांकि अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.