1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विनम्र सुशील कुमार सबसे लोकप्रिय एथलीट

१४ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली खेलगांव का सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी चुना गया है. उनका चुनाव खेलगांव के अखबार विलेज न्यूज के एक सर्वे में खिलाड़ियों ने किया.

https://p.dw.com/p/Pe7v
तस्वीर: UNI

बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक और फिर वर्ल्ड रेसलिंग चैपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुशील को सबसे ज्यादा 32 प्रतिशत वोट मिले और उन्होंने साइप्रस के निशानेबाज जॉर्जियोस एशिलियोस और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को भी पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलियाई पहलवान जेन कापाउफ्स का कहना है, "सुशील वर्ल्ड चैंपियन होने के बावजूद बहुत ही विनम्र हैं. मुझे उनका अंदाज और कुश्ती का तरीका पसंद है. वह बहुत मेहनती है. भगवान उन्हें उचित मकाम दे."

Indien Commonwealth Games Delhi 2010
दिल्ली में सुशील की शानदार जीततस्वीर: AP

12 दिन तक दिल्ली में चले कॉमनवेल्थ खेलों के मौके पर आयोजन समिति की तरफ से प्रकाशित किए जाने वाले खास अख़बार विलेज न्यूज के मुताबिक, "सुशील अपने खेल ही वजह से ही लोकप्रिय नहीं हुए, बल्कि वह जिस तरह खेलगांव में रहे हैं, उस अंदाज ने भी कई लोगों का दिल जीता है. उनकी कुश्ती पर कोई शक नहीं कर सकता. लेकिन जिस मीठे अंदाज में वह सबसे बात करते हैं, वह सबके मन को भाता है."

पाकिस्तान के पहलवान मोहम्मद इनाम कहते हैं, "वह प्रेरित करने वाले व्यक्ति हैं. सुशील की सबसे अच्छी बात उनकी विनम्रता है. वह हमेशा मुस्कराते रहते हैं. जिस दिन मैंने गोल्ड जीता, वह उस दिन भी बहुत खुश थे. हालांकि मैंने एक भारतीय पहलवान को हराया लेकिन फिर भी वह मेरी कामयाबी पर खुश थे. वह हमसे कुश्ती के बारे में बात करते हैं जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है." सुशील ने 66 किलोग्राम वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें