1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकीलीक्स के संस्थापक पर फिर मुकदमा

१ सितम्बर २०१०

गोपनीय दस्तावेजों को लीक करके चर्चा में आई वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ दायर हुआ केस फिर से खुलेगा. स्वी़डन की चीफ प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि दो हफ्ते पहले वापस लिए गए आरोपों की दोबारा जांच होगी.

https://p.dw.com/p/P1mq
बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोपतस्वीर: cc by-sa Andreas Gaufer

असांजे के खिलाफ दो हफ्ते पहले बलात्कार और छेड़छाड़ के दो मामलों में वॉरंट जारी किया गया, लेकिन उसी दिन शाम को इन आरोपों को वापस ले लिया गया. अब फिर से इन आरोपों की जांच की बात हो रही है. इस बारे में जूलियन असांजे या उनके वकील की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

जुलाई में विकीलीक्स ने अमेरिकी सेना के 70 हजार से ज्यादा गोपनीय दस्तावेज प्रकाशित किए. इन दस्तावेजों ने जो खुलासे किए, उनकी वजह से अमेरिका में काफी हंगामा हुआ. इसे अमेरिकी सेना के इतिहास में सबसे बड़े खुलासों में से एक माना गया. इसके बाद से अमेरिकी अधिकारियों और असांजे के बीच वाक युद्ध चलता रहा है. इसी बीच असांजे ने कहा कि उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खुफिया एजेंसी ने उन्हें ऐसे आरोपों के बारे में आगाह किया था जिनके जरिए उनकी विश्वसनीयता को खत्म किया जा सके.

स्वीडन की चीफ प्रॉसिक्यूटर मरियाने एन ने कहा कि मामले पर दोबारा विचार करने के बाद ही केस को दोबारा खोलना का फैसला किया गया. उन्होंने कहा, "ऐसा मानने की वजह है कि अपराध हुआ है. अब तक उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर मेरा यह फैसला है कि इस अपराध को बलात्कार की श्रेणी में रखा जाए. इस मामले में आखिरी फैसला सुनाने से पहले और ज्यादा जांच की जरूरत है."

चीफ प्रॉसिक्यूटर ने विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में यह भी कहा कि छेड़छाड़ के एक मामले में असांजे के खिलाफ चल रही जांच का दायरा बढ़ाकर यौन शोषण के रूप में इसकी जांच की जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें