1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकीलीक्स के संस्थापक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

१ दिसम्बर २०१०

विकीलीक्स के ताजा खुलासे दुनिया भर में तहलका मचा रहे हैं तो बलात्कार के आरोपों के सिलसिले में खोजे जा रहे विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को अब इंटरपोल की मदद से पूरी दुनिया में खोजा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/QMT4
कहां हैं असांज, कोई खबर नहींतस्वीर: picture-alliance/dpa

अंतरराष्ट्रीय पुलिस संस्था इंटरपोल ने 39 वर्षीय असांज को खोजे जा रहे लोगों की अपनी सूची में शामिल कर लिया है. मंगलवार को इंटरपोल ने इस सिलसिले में एक रेड कॉर्नर नोटिस अपनी वेबसाइट पर जारी किया.

स्वीडन ने मध्य नवंबर में इंटरपोल से असांज की विश्वव्यापी खोज करने का आग्रह किया था. ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांज के खिलाफ दो महिलाओं की शिकायत के बाद बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप में वारंट जारी किया गया है. असांज ने आरोपों से इनकार किया है और उसे अमेरिकी सरकार की साजिश बताया है.

इस समय इंटरनेट एक्टिविस्ट असांज कहां हैं यह पता नहीं है, लेकिन मंगलवार को उन्होंने इंटरनेट टेलीफोन के जरिए अमेरिका की टाइम पत्रिका के साथ संपर्क किया. टाइम के साथ अपनी बातचीत में असांज ने यह साबित होने पर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के इस्तीफे की मांग की कि वह अमेरिकी राजनयिकों से जासूसी करने की मांग करने के लिए जिम्मेदार हैं. असांज ने कहा, "हां, उन्हें इसके लिए इस्तीफा दे देना चाहिए."

Wikileaks - Internetseite Cablegate NO FLASH
राज हुए फाशतस्वीर: dpa

विकीलीक्स ने रविवार को अमेरिकी राजनयिकों द्वारा भेजे गए लगभग ढाई लाख केबल संदेशों को जारी कर दिया था जिनमें गोपनीय दस्तावेज भी थे. इनमें से एक से पता चलता है कि राजनयिकों से संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों के बारे में भी सूचना इकट्ठा करने को कहा गया था.

इंटरपोल का रेड नोटिस अंतरराष्ट्रीय वारंट नहीं है. इंटरपोल के अनुसार इसका उद्देश्य प्रत्यर्पण के लक्ष्य से खोजे जा रहे व्यक्ति की गिरफ्तारी में सदस्य देश के पुलिस अधिकारियों की मदद करना है.

मंगलवार को जूलियन असांज के स्वीडिश वकील ब्योर्न हुर्टिग ने कहा था कि वह वारंट को निरस्त किए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. इससे पहले दो अदालतों ने वारंट की पुष्टि कर दी है. उन्होंने पेशकश की है कि पुलिस असांज से टेलीफोन, वीडियो लिंक या दूसरे किसी संचार माध्यम से विदेश से पूछताछ कर सकती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें