1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकसित देशों का अंधानुकरण न करें: पीएम

१९ अक्टूबर २०१०

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विकासशील देशों को धनी और विकसित देशों के विकास के मॉडल का आंख मूंदकर अनुकरण नहीं करने के लिए आगाह किया है. कहा, गरीब देशों को सतत विकास का रास्ता तलाशना चाहिए.

https://p.dw.com/p/Phjo
तस्वीर: UNI

सिंह ने हैदराबाद में विकासशील देशों की विज्ञान अकादमी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित देशों के औद्योगीकरण का तरीका विकासशील देशों के लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए विकासशील देशों को विकसित देशों का पिछलग्गू बनने की बजाए औद्योगीकरण के ऐसे तरीके तलाशते रहना चाहिए, जिससे सतत विकास होता रहे.

उन्होंने बौद्धिक संपदा अधिकारों को आर्थिक सिद्धांतों के शोध के साझा इस्तेमाल की दिशा में बड़ी बाधा बताते हुए कहा कि इस समस्या से निपटने पर प्राथमिकता से ध्यान देने की जरूरत है. मनमोहन ने कहा कि विकासशील देश प्राकृतिक आपदा, कृषि और स्वास्थ्य से जुड़ी लगभग एक जैसी समस्याओं से जूझ रहे है. विकासशील देशों की इस तरह की समस्याओं से निपटने में विकसित देशों के मॉडल में कोई उपाय मौजूद नहीं है. विकसित देशों के आर्थिक विकास के मॉडल में विकासशील देशों की समस्याओं से निपटने के उपाय मौजूद होने की उम्मीद करना भी उचित नहीं है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सतत विकास के नए नए तरीके ईजाद करना ही आगे बढ़ने का एकमात्र उपाय है. इसलिए विकसित देशों के पीछे भागने के बजाय अपनी जरूरतों के मुताबिक अपने ही तरीके खोजने की जरूरत है.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें