1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विंबलडन में उथल पुथल

२५ जून २०१३

राफाएल नाडाल टेनिस के उन अव्वल खिलाड़ियों में से हैं जो विंबलडनके पहले राउंड में ही बाहर निकल गए. उनके स्तर के बाकी खिलाडियों को नाडाल के प्रदर्शन ने हैरान कर दिया है. कुछ खिलाड़ी हतोत्साहित भी हो गए हैं.

https://p.dw.com/p/18vT6
तस्वीर: Ben Stansall/AFP/Getty Images

अब तक नडाल के खिलाफ 18 बार खेल चुके एंडी मरे केवल पांच बार जीत पाए हैं. 2010 और 2011 के ऑल इंग्लैंड क्लब खेलों में नडाल ने उन्हें बुरी तरह पीटा. हाल के फ्रेंच ओपन में नडाल अंतिम चार खिलाड़ियों में थे और मरे की जीत की उम्मीदें उसी के साथ खत्म हो गईं. नडाल फ्रेंच ओपन ले गए लेकिन विंबलडन में उनकी हालत काफी खराब रही. स्टीव डार्सिस ने उन्हें 7-6, 7-6, 6-4 से सीधे सेटों में हरा दिया.

मरे को कड़ी टक्कर देंगे रॉजर फेडरर और नोवाक जोकोविच. लेकिन वह इस बार अपने खेल पर ध्यान देना चाहेंगे, "मैं यहां बाकी खिलाड़ियों की चिंता करने नहीं आया हूं. मुझे खुद पर ध्यान देना है, मेरे मैचों पर और एक के बाद एक उनसे निबटना है. हैरानी की बात है, लेकिन राफा, रोजर और नोवाक का खेल पिछले सालों में स्थायी तरीके से अच्छा रहा है. लेकिन इसे इस स्तर पर हमेशा के लिए रखना मुश्किल होगा."

Tennis Australian Open Sieger Novak Djokovic
कैसा रहेगा जोकोविच का प्रदर्शनतस्वीर: Reuters

नडाल की हार ने विंबलडन में उनके स्तर के खिलाड़ियों को थोड़ा हिला दिया है. सर्बिया के नोवाक जोकोविच का कहना है कि वह फ्रेंच ओपन में अपना बुरा प्रदर्शन भूलना चाहते हैं. फ्रेंच टूर्नामेंट के बारे में जोकोविच ने कहा था कि यह उनके लिए बहुत अहम है लेकिन अब उन्हें विंबलडन में अपने को साबित करना होगा. पहला राउंड वह जर्मन खिलाड़ी फ्लोरियान मायर के खिलाफ खेलेंगे, "मायर चालाक खिलाड़ी हैं. उनका खेल कुछ अलग सा है, वह खतरनाक हो सकते हैं. उनका बैकहैंड अच्छा है, वह लंबे हैं और सर्विस अच्छी है, कोर्ट में वह अच्छी तरह हिलते डुलते रह सकते हैं. पहले राउंड के लिए वह एक कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं, मैं तैयार हूं."

विंबलडन में खेल शुरू होने के साथ साथ फेडरर का ध्यान दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला पर भी लगा हुआ है जिनकी शारीरिक स्थिति बहुत गंभीर बताई जा रही है. फेडरर ने मंडेला को महान और प्रभावशाली बताते हुए उनके स्वस्थ होने की कामना की. ऑस्ट्रेलिया के लेटन ह्यूविट के प्रदर्शन पर भी काफी चर्चा हो रही है, पैर की हड्डी के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उनसे कह दिया था कि वे कभी नहीं खेल पाएंगे. लेकिन सोमवार को उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा और शायद 2001 अमेरिकी ओपन विजेता लंबे समय बाद अपने को साबित कर सकें.

French Open Finale 2013 Serena Williams
सेरेना विल्यम्सतस्वीर: Reuters

विंबलडन महिला टेनिस में सेरेना विलियम्स इस बार चर्चा में हैं. अगर जीत गईं तो यह उनका छठा विंबलडन खिताब और 17वां ग्रैंड स्लैम होगा. सेरेना का पहला मैच लक्समबर्ग की मैंडी मिनेला से हो रहा है. लेकिन हाल ही में उन्होंने रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा के खिलाफ रोलिंग स्टोन्स मैगजीन में कुछ आपत्तिजनक बातें कहीं थीं. इससे उनकी लोकप्रियता में कमी आई है. मारिया शारापोवा इस बार अच्छे फॉर्म में हैं और विंबलडनके पहले राउंड में वह रैंकिंग में 37वीं क्रिस्टीना म्लादेनोविच से जीत गईं.

एमजी/एजेए(रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी