1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: पानी पर चलने वाला भिक्षु

८ सितम्बर २०१५

चीन के शाओलीन भिक्षु ने पानी पर 125 मीटर की दूरी दौड़कर पार करके देखने वालों को हैरानी में डाल दिया. आप भी देखिए यह वायरल वीडियो...

https://p.dw.com/p/1GSgq
तस्वीर: Fotolia/sutichak

चीन के पूर्वी छवानजो शहर के शाओलीन मंदिर के भिक्षु शी लिलियांग ने पानी पर तैरते प्लाई के 200 टुकड़ों को एक दूसरे से जोड़कर रखा और वह कर दिखाया जिसने देखने वालों को हैरान कर दिया. प्लाई बेहद हल्की होती है इसलिए जरूरी है कि इस पर तेज रफ्तार में और कम वजन के साथ गुजरा जाए.

लिलियांग ने इस दौड़ के दौरान अपनी दोनों बाहों को फैलाए रखा ताकि वे बेहतर संतुलन बना सकें. वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास खड़े लोगों ने कैसे उनका उत्साहवर्धन किया.