1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वनडे सीरीज में भारत की रैंकिंग दांव पर

१६ अक्टूबर २०१०

भारत इस वक्त आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है और अगर उसे इस जगह पर बने रहना है तो वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. तीन मैचों की सीरीज रविवार से शुरू हो रही है.

https://p.dw.com/p/PfR0
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनीतस्वीर: UNI

ऑस्ट्रेलिया इस वक्त 132 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. भारत, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका तीनों के 115 अंक हैं. लेकिन मामूली बेहतरी के साथ महेंद्र सिंह धोनी की टीम दूसरे नंबर पर है. हालांकि यह स्थान तभी कायम रहेगा जब भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-0 या 2-1 से हरा देता है. ऐसी स्थिति में उसके अंक 121 या 118 हो जाएंगे.

Cricket Test Match zwischen Indien und Australien
होगा कांटे का मुकाबलातस्वीर: AP

अगर धोनी की टीम इस सीरीज में हार जाती है तो वह चौथे नंबर पर जा गिरेगी. दक्षिण अफ्रीका इस वक्त जिम्बाब्वे के साथ तीन मैचों की सीरीज खेल रहा है और वह दूसरे नंबर पर आ सकता है. अगर वह तीनों मैच जीत लेता है तो उसके 116 अंक हो जाएंगे.

खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रैंकिंग में भी भारत के महेंद्र सिंह धोनी अपनी बादशाहत वापस पाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को चुनौती दे रहे हैं. 29 अगस्त को डिविलयर्स ने धोनी को नंबर वन की गद्दी से उतार फेंका था. हालांकि वह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज से सिर्फ 9 अंक पीछे हैं और इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करके पासा पलट सकते हैं.

लेकिन धोनी के सामने एक और चुनौती ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी की है. हसी मामूली अंतर के साथ तीसरे नंबर पर हैं और इसी सीरीज में वह धोनी को पछाड़ सकते हैं.

गेंदबाजों के लिए आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज ज्यादा असर नहीं डालेगी. यहां सिर्फ एक ही गेंदबाज हैं जो टॉप टेन में शामिल है. ऑस्ट्रेलिया के डग बोलिंजर इस वक्त दुनिया के छठे नंबर के वनडे गेंदबाज हैं. नंबर एक पर न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी हैं जिनकी टीम को बांग्लादेश ने चार मैचों की सीरीज में 3-0 से बुरी तरह पछाड़ दिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें