1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वनडे रैंकिंग में डि विलियर धोनी के पास

१४ जुलाई २०१०

महेंद्र सिंह धोनी अभी भी आईसीसी की वनडे रैकिंग में नंबर वन बल्लेब्बाज बने हुए हैं लेकिन दूसरे नंबर मौजूद दक्षिण अफ्रिकी बल्लेबाज़ डि विलियर उनके बेहद करीब पहुंच गए हैं. दोनों के बीच अब महज दो अंको का फासला है.

https://p.dw.com/p/OISL
धोनी से दो अंक दूर डी विलियर्सतस्वीर: UNI

सोमवार को जारी की गई आईसीसी की रैकिंग चार्ट में वनडे में धोनी के 807 अंक हैं और डि विलियर के 805. वेस्ट इंडीज़ के साथ खेले पांच मैचों की सीरीज़ के बदौलत दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने अपना कद बढाया है. इस सीरीज़ में डि विलियर ने 56.33 के औसत से 283 रन बनाए. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 732 अंकों के साथ अभी भी वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में छठे स्थान पर मौजूद हैं.

Mahendra Singh Dhoni
धोनी अब भी नंबर वनतस्वीर: AP Images

गेंदबाज़ी में हरभजन की रैंकिंग ग्यारहवीं है. आईसीसी की वनडे रैकिंग चार्ट में उनके 624 अंक हैं. भारतीय गेंदबाज प्रवीन कुमार 609 अंकों के साथ 15वीं पोजिशन पर हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉ़ड एक बार फिर पहले पांच गेंदबाज़ों में शामिल हो गए हैं. बर्मिंघम में सोमवार को खत्म हुई बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की सीरीज़ ने उनकी रैकिंग में सुधार ला दिया. सीरीज़ में चार विकेट लेकर वो आठवीं से पांचवीं रैंक पर पहुंच गए हैं. पांचवीं रैंक पर न्यूज़ीलैंड के काइली मिल्स और आस्ट्रेलिया के डाउ बोलिंगर भी मौजूद हैं. गेंदबाजी की रैंकिंग में अभी भी न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ डेनियल वेट्टोरी पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर हैं बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन.

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैकिंग के पहले पांच स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले और पाकिस्तान के शाहिद अफ्रीदी दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः उ.भ.