1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लोकतंत्र पर लेक्चर न दे पाकिस्तानः कृष्णा

३० सितम्बर २०१०

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की मांग को नजरअंदाज कर दिया. विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि कश्मीर में पाकिस्तान हिंसा भड़का रहा है और लोकतंत्र के मुद्दे पर वह भारत को सीख नहीं दे सकता.

https://p.dw.com/p/PQDt
पाक पर पलटवारतस्वीर: UNI

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया था. लेकिन भारतीय विदेश मंत्री ने जनमत संग्रह या तीसरे देश की मध्यस्थता जैसे किसी मुद्दे को छुआ ही नहीं, बल्कि कहा कि भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान हिंसा और आतंकवाद भड़का रहा है.

कृष्णा ने कहा, "लोकतंत्र और मानवाधिकार के मुद्दे पर पाकिस्तान हमें सबक नहीं सिखा सकता है. बल्कि अगर वह अपनी जमीन पर आतंकवादी गतिविधियों को बंद कर दे, जो भारत के खिलाफ किए जा रहे हैं, तो दोनों देशों के रिश्ते बहुत बेहतर हो सकते हैं."

इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत को सलाह दी थी कि उसे कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र की देख रेख में स्वतंत्रजनमत संग्रह कराना चाहिए, जिससे कश्मीर का भविष्य तय हो सके. पाकिस्तान इस बात से इनकार करता है कि वह कश्मीर में हिंसा भड़काता है या वहां किसी आतंकवादी घटना में शामिल है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़