1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लेवरकूजेन अंक बांटने पर मजबूर, म्यूनिख जीता

२८ नवम्बर २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शनिवार को बायर लेवरकूजेन ने मैच खत्म होने से कुछ ही क्षण पहले हॉफेनहाइम को गोल करने का मौका दे दिया जिसके चलते उस मैच 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा. म्यूनिख ने फ्रैंकफर्ट को 4-1 से रौंदा.

https://p.dw.com/p/QK9s
डॉर्टमुंड का जलवातस्वीर: dapd

लीग में तीसरे स्थान पर चल रहा लेवरकूजेन को इंजरी टाइम में खाए गोल की वजह से अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा. हॉफेनहाइम को पेनल्टी मिल गई जिसके चलते आखिरी मिनटों में गोल कर उसने मैच 2-2 की बराबरी पर ला दिया.

Flash-Galerie Fussball 1. Bundesliga 14. Spieltag 1. FSV Mainz 05 - 1. FC Nürnberg
तस्वीर: dapd

लेवरकूजेन के पास अब 26 अंक हैं लेकिन वह माइंत्ज से चार अंक पीछे है और लीग में पहले स्थान पर बरकरार बोरुशिया डॉर्टमुंड से दूरी 11 अंकों की है. और फिर इस सच्चाई को स्वीकारना भी लेवरकूजेन के प्रशंसकों के लिए कड़वा होगा कि एक समय वे हॉफेनहाइम से 2-0 से आगे चल रहे थे.

सिडने सैम ने मैच के आठवें मिनट में ही लेवरकूजेन को बढ़त दिला दी और दो मिनट बाद आर्तूरो विदाल ने पेनल्टी के सहारे गोल ठोंक कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया. लेकिन लेवरकूजेन की खुशी बस यहीं खत्म हो गई. वेदाद इबीसेविच ने हेडर के जरिए 39वें मिनट में पहला गोल उतारा.

मैच खत्म होने से पहले जब लेवरकूजेन की जीत निश्चित लग रही थी तब गोंजालो कास्त्रो ने फाउल किया जिसका खामियाजा लेवरकूजेन को पेनल्टी से भुगतना पड़ा. हॉफेनहाइम ने पेनल्टी को गोल में बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी और मैच का स्कोर आखिर में 2-2 रहा. लेवरकूजेन के कोच ने कहा कि जब कोई दो गोल से मैच में आगे हो तो मैच जीतना चाहिए लेकिन मानना पड़ेगा कि हॉफेनहाइम बराबरी का हकदार रहा.

Flash-Galerie Fußball 1. Bundesliga 14. Spieltag Borussia Dortmund Borussia Mönchengladbach
तस्वीर: dapd

वहीं बायर्न म्यूनिख ने फ्रैंकफर्ट पर आराम से जीत दर्ज कर ली और अपने खिताब को बनाए रखने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. म्यूनिख ने फ्रैंकफर्ट को 4-1 से पटखनी दी. शाल्के ने चैंपियंस लीग में लियोन को 3-0 से हराया था लेकिन वह जीत बुंडेसलीगा में काम नहीं आई और काइजरलाउटर्न ने उसे 5-0 से धो डाला. 1992 के बाद यह पहली बार है जब शाल्के को इतनी बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा है. 1992 में लेवरकूजेन ने शाल्के को 6-1 से शिकस्त दी थी. एक अन्य मैच में हनोवर ने फ्राइबुर्ग को 3-0 से हराया जबकि हैम्बर्ग ने श्टुटगार्ट को 4-2 से पीछे छोड़ा.

लीग में डॉर्टमुंड 37 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि माइंत्ज के पास 30 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है. तीसरे स्थान पर 26 प्वाइंट्स के साथ लेवरकूजेन है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन; ए जमाल