1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लुफ्थांजा का कार्गो विमान क्रैश, बाल बाल बचे पायलट

२८ जुलाई २०१०

दिल दहला देने वाले हादसे में बाल बाल बचे लुफ्थांजा कार्गो के पायलट और को-पायलट. रियाद एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान. हवा में ही विमान में आग लग गई और उसके दो टुकड़े हो गए.

https://p.dw.com/p/OW8q
तस्वीर: Deutsche Standards

रियाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि लैंडिंग के वक्त भारी भरकम मालवाहक विमान में आग लग गई. इसके बाद विमान ने जैसे ही रनवे को छुआ उसके दो टुकड़े हो गए. आगे का हिस्सा पालयटों के साथ घसीटता हुआ रनवे से बाहर निकल गया. जबकि आग की लपटों में घिरा पिछला हिस्सा रनवे पर रगड़ खाता हुआ रुक गया.

हादसे में विमान के पालयट और को-पायलट बाल बाल बच गए. दोनों पालयटों ने दुर्घटना के दौरान ही इमरजेंसी क्लच का इस्तेमाल कर खुद को जैसे तैसे बाहर निकाल लिया. हालांकि इस दौरान दोनों को गंभीर चोंटे आईं हैं. रियाद के आर्मी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.

हादसे की कारणों के बारे में रियाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि विमान में हवा में आग लग चुकी थी, जिसकी वजह से विमान के तीनों इंजनों फेल हो गए. इसके बाद विमान रनवे पर बेहद तेजी से गिरा. विमान के दोनों हिस्से धू धू कर जलने लगे. आग पर तीन घंटे बाद काबू पाया जा सका.

लुफ्थांजा जर्मनी यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है. सुरक्षा रिकॉर्ड के मामले में इसका नाम दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन कंपनियों में शुमार है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़