1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीवरपूल क्लब बिकने को तैयार

६ अक्टूबर २०१०

ब्रिटेन का मशहूर फुटबॉल क्लब लीवरपूल बिकने को तैयार है. इसके कर्ता धर्ता बेहद अलोकप्रिय हो चुके हैं. इसे एनईएसवी को बेचा जा रहा है, जिसके पास अमेरिका में बोस्टन रेड सॉक्स जैसा बेसबॉल क्लब है.

https://p.dw.com/p/PWhn
तस्वीर: MIA

इंग्लिश प्रीमियर लीग की मजबूत टीम लीवरपूल ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि कर दी है. न्यू इंग्लैंड स्पोर्ट्स वेन्चर (एनईएसवी) इसे खरीद रहा है. लीवरपूल ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि सौदा तभी हो पाएगा, जब इंग्लिश प्रीमियर लीग इसकी इजाजत देगा और इसके मालिकों के बीच चल रहा झगड़ा सुलट जाएगा.

लीवरपूल के चेयरमैन मार्टिन ब्रॉटन ने कहा है, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम लोगों ने सौदे को सफलतापूर्वक कर लिया है. इसमें काफी समय लगा. बोर्ड ने फैसला किया है कि एनईएसवी के प्रस्ताव को मान लिया जाए, जो बहुत अच्छा है. एनईएसवी जीत का लक्ष्य रखने वाली कंपनी है और रेड सॉक्स के जरिए वह इसे साबित भी कर चुकी है."

liverpool_jubel_fussball.jpg
पांच बार यूरोपीय चैंपियन रहा है लीवरपूलतस्वीर: ap

लीवरपूल के मौजूदा मालिक अमेरिका के टॉम हिक्स और जॉर्ज जिलेट ने फरवरी 2007 में 21 करोड़ पाउंड में क्लब खरीदा. लेकिन इस साल अप्रैल में उन्होंने बार्कले कैपिटल को निर्देश दिया कि वे इसके लिए एक खरीदार ढूंढें. शुरू में क्लब की कीमत 80 करोड़ पाउंड रखी गई लेकिन कोई खरीदार नहीं आया, तो इसे घटा कर 600 कर दिया गया. हालांकि आखिरी सौदे की कीमत पता नहीं लग पाई है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि क्लब का सौदा 30 करोड़ पाउंड में हुआ है.

ब्रॉटन ने कहा कि उन्हें इस बात का खेद है कि मालिकों ने हर वह कोशिश की कि यह सौदा न हो पाए.

पांच बार यूरोपीय चैंपियन रह चुका क्लब लीवरपूल इस वक्त कर्जे में है. उस पर रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड का अच्छा खासा कर्ज है. उसे 15 अक्तूबर तक यह कर्ज चुकाना है. जेरार्ड, जे कोल और जॉनसन जैसे खिलाड़ी इस टीम से खेलते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार