1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लव, सेक्स और फुटबॉल

८ अप्रैल २०१४

जिस दिन ब्राजील में वर्ल्ड कप फुटबॉल की शुरुआत होनी है, वो दिन ब्राजील में लवर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. यानि प्यार और प्यार की केमिस्ट्री से जुड़े कारोबारों की चांदी.

https://p.dw.com/p/1Bdd0
तस्वीर: reuters

12 जून एक ओर फुटबॉल प्रेमियों को आमंत्रित कर रहा होगा और दूसरी ओर प्यार में पड़े जोड़ों को भी, क्योंकि यह दिन ब्राजील में प्यार करने वालों का दिन होता है. इन दो मौकों के एक ही दिन आने पर प्यार का व्यापार करने वालों की चांदी हो गई है. चाहे वे छोटे छोटे गिफ्ट्स बनाने वाले हों या फिर इरॉटिक सेक्स टॉय बनाने वाले.

ग्रीन एंड येलो सेक्स डे

उत्पादकों ने ब्राजील के राष्ट्रध्वज को ध्यान में रखते हुए इस दिन को नाम भी दे दिया है, "ग्रीन एंड येलो सेक्स डे". ब्राजील में इरॉटिक मार्केट कंपनियों की एसोसिएशन की प्रमुख पॉला आगियार अपील करते हैं, "प्यार जताना ना भूलें. हम यह प्रस्ताव रखते हैं कि इस दिन बहुत प्यार और सेक्स हो. वैसे तो सभी फुटबॉल देखने के लिए टीवी से चिपके रहेंगे और बाकी कुछ भी करना भूल जाएंगे. देखते हैं कि क्या वे एक दूसरे को थोड़ा प्यार जताना याद रखते हैं या नहीं."

Stadion WM 2014 Dunas in Natal Brasilien
ब्राजील का स्टेडियमतस्वीर: Canindé Soares/Assecom-RN

आगियार ने बताया कि वे और उनके 52 सहकर्मी अगले महीने से एक अभियान शुरू करेंगे कि फुटबॉल के दौरान प्यार पीछे न रह जाए, बल्कि यह जुनून और तेज हो और साथ ही तेज हो सेक्स टॉयज का बाजार.

सेक्स टॉयज का बाजार

12 जून ब्राजील का वैलेंटाइन्स डे है. और इस दिन ब्राजील का स्वास्थ्य मंत्रालय एंटी एड्स कैंपेन के तहत हजारों कंडोम के वितरण की जिम्मेदारी लेगा. 20 करोड़ की जनसंख्या वाला ब्राजील लैटिन अमेरिका में सेक्स खिलौनों का सबसे बड़ा बाजार है. यहां हर महीने 85 लाख वाइब्रेटर, सेक्स टॉयज, बॉडी लोशन, क्रीम और लुब्रिकेंट बिकते हैं.

इस बाजार से जुड़े लोगों को हल्की सी चिंता है कि कहीं वर्ल्ड कप के दौरान उनका बाजार बढ़ने की बजाए कम न हो जाए और मुहब्बत का जुनून फुटबॉल का खेल चुरा ले.

एएम/आईबी (एएफपी)