1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लखनवी लिबास से प्यार

१५ अप्रैल २०१४

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ का कहना है कि उन्हें दुल्हन के तौर पर लखनवी अंदाज की पोशाक बेहतरीन लगती है. मायानगरी मुंबई में बीते एक साल से कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के प्रेम के किस्से छिड़े हुए हैं.

https://p.dw.com/p/1Bi8T
तस्वीर: DW

कैटरीना कैफ हाल ही में एक विज्ञापन फिल्म में अलग अलग प्रांतों की दुल्हन के रूप में दिखाई दीं. अलग अलग पोशाकें पहनने के बाद उनके दिल में लखनवी दुल्हन बस गई. उन्होंने पारंपरिक उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय और गुजराती परिधान पहने थे.

कैटरीना ने कहा, "इस विज्ञापन के लिये दुल्हन के अलग अलग रूप लेना बेहद शानदार तजुर्बा रहा. मुझे यह सोचकर बहुत अच्छा लगता है कि भारत की संस्कृति बेहद समृद्ध है और जहां तक दुल्हनों के लिबासों की बात है इससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है. मजे की बात यह है कि यहां प्रत्येक क्षेत्र की अपनी अपनी खास पहचान है."

कैट के मुताबिक, "मैं अपने सभी रूपों से बेहद खुश हूं क्योंकि प्रत्येक रूप पारंपरिक होते हुए भी आधुनिकता का पुट लिए हुए है. वैसे यदि मेरी निजी पसंद पूछेंगे तो मैं लखनवी लिबास का नाम लूंगी क्योंकि वह बहुत शानदार और ग्लैमरस तो लगता ही है और मेरी स्टाइल को भी सूट करता है."

कैटरीना कैफ ब्रिटेन की नागरिक हैं और लंदन में पली बढ़ी हैं. 2011 में उन्होंने माना था कि उनकी हिन्दी कमजोर है और वह धाराप्रवाह इसमें बात नहीं कर सकतीं. विनम्र कही जाने वाली कैटरीना हालांकि अकेली नहीं हैं, जिनकी हिन्दी कमजोर हो. हिन्दी फिल्म उद्योग के व्यावसायिक सिनेमा में काम करने वाली कई हिरोइनों की हिन्दी अच्छी नहीं लेकिन उनकी रोजी रोटी इसी से चलती है.

ओएसजे/एएम (वार्ता)