1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोजर फ़ेडेरर विंब्लडन से बाहर

३० जून २०१०

छह बार विंब्लडन टेनिस टर्नामेंट जीत चुके स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडेरर क्वार्टरफाईनल में ही बाहर हो गए हैं. चार सेट में उन्हे 6-4, 3-6, 6-1 औऱ 6-4 के साथ चेक गणराज्य के थोमास बर्दिच से हार खानी पढी.

https://p.dw.com/p/O79i
फ़ेडेरर छह बार विंब्लडन जीत चुके हैंतस्वीर: AP

फ़ेडेरर ब्योएर्न बोर्ग, बोरिस बैकर और पीट सैंप्रस की विरासत को आगे बढाते हुए छह बार विंब्लडन जीत चुके हैं और 2003 से वे लगातार फाईनल में पहुंच रहे थे. घास पर खेलना फ़ेडेरर को हमेशा पसंद रहा है और उन्होंने अकसर कहा है कि उनके खेल का घास के साथ सबसे ज़्यादा मेल बैठता है. विश्व रैंकिंग में नंबर 13 पर गिने जाने वाले बर्दिच दुनिया के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी माने जाने वाले फ़ेडेरर पर अपनी जीत को लंबे समय तक समझ ही नहीं पा रहे थे. उन्होंने कहा कि विंब्लडन की ज़मीन, वहां के सेंटर कोर्ट पर खेलना और वह भी फ़ेडेरर जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. बर्दिच ने पूरे 2 घंटे 35 मिनट चलने वाले मैच के दौरान बहुत अच्छी एकाग्रता दिखाई. पिछड़ने के बाद भी वह हिम्मत नहीं हारते थे. फ़ेडेरर के प्रदर्शन पर विशेषज्ञ पिछले महिनों में कई बार अटकलें लगा रहे थे. वे जुड़वां बच्चों के बाप बने हैं और बीच में घायल भी हो गए थे. जब उनके सबसे कट्टर प्रतिस्पर्धी स्पेन के राफाएल नडाल कुछ ही हफ्तें पहले फ्रैंच ओपन जीते थे, तो फ़ेडेरर विश्व रैंकिंग में नंबर 1 से नंबर 2 पर भी गिर गए थे. बर्दिच को सेमीफाइनल में अब सर्बिया के वोनाक जोकोविच के खिलाफ खेलना होगा.

Tennis Wimbledon Tomas Berdych
चेक गणराज्य के थोमास बर्दिचतस्वीर: AP

रिपोर्ट- प्रिया ऐसेलबॉर्न

संपादन- उज्ज्वल भट्टाचार्य