1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रैडबैक्स को हरा फाइनल में वॉरियर्स

२६ सितम्बर २०१०

डेवी जैकब्स के प्रदर्शन की बदौलत ईस्टर्न केप वॉरियर्स चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 के फाइनल में पहुंचा. साउथ ऑस्ट्रेलियन रैडबैक्स को वॉरियर्स ने 30 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई. वॉरियर्स फाइनल में चेन्नई के सामने.

https://p.dw.com/p/PMpJ
तस्वीर: AP

वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टेट ने एशवेल प्रिंस को पहले ही ओवर में आउट कर उसे झटका दे दिया. लेकिन इससे बेपरवाह जैकब्स और कोलिन इनग्राम ने टीम का स्कोर बेरोकटोक आगे बढ़ाना जारी रखा. टेट के पहले ओवर में सिर्फ दो रन बने लेकिन अगले ओवर में ही 18 रन ठोंके गए. यह ओवर स्पिनर आरोन ओब्रायन ने किया. इसके बाद टेट के दूसरे ओवर में 16 रन बने जिसमें जैकब्स ने छक्का भी लगाया.

जैकब्स और इनग्राम ने दूसरे विकेट के लिए 70 गेंदों में 104 रन जोड़े और अपनी टीम को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. जैकब्स ने 41 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन का स्कोर बनाया जबकि इनग्राम ने 35 गेंदों में 46 रन ठोंके जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है.

जवाब में रैडबैक्स की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो बाएं हाथ के गेंदबाज लोनवाबो त्सोत्सोबे ने सलामी बल्लेबाज माइकल क्लिंगर और डेनियल हैरिस को आउट कर दिया. रैडबैक्स की टीम इन शुरुआती झटकों से कभी नहीं उबर पाई और सात विकेट पर सिर्फ 145 रन ही बना सकी. रैडबैक्स की ओर से कैलम फर्ग्यूसन ने शानदार 71 रन बनाए लेकिन वो जीत के लिए नाकाफी साबित हुए.

मैन ऑफ द मैच जैकब्स ने टेट के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने पर कहा, "मैंने सोच लिया था कि मुझे मुख्य गेंदबाज की लय बिगाड़नी है और फिर ऐसा हुआ भी." जैकब्स के मुताबिक ट्वेंटी20 क्रिकेट में पहले 6 ओवर बेहद अहम साबित होते हैं.

"हमें बल्लेबाजी करते समय अच्छी शुरुआत मिली और फिर गेंदबाजी में त्सोत्सोबे ने भी बढ़िया गेंदबाजी की. फील्डिंग भी अच्छी रही और इसलिए मैं खुश हूं." फाइनल में वॉरियर्स का मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन