1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रेलवे भर्ती घोटाले में बोर्ड के अध्यक्ष निलंबित

१९ जून २०१०

रेलवे की भर्ती में करोड़ों रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया. सीबीआई ने एडीआरएम को गिरफ्तार किया. रेलवे भर्ती बोर्ड मुंबई के प्रमुख का बेटा भी गिरफ्त में. साढ़े तीन लाख रुपये में परीक्षा का एक पर्चा लीक कराया गया था.

https://p.dw.com/p/NxAZ
बड़ा घोटालातस्वीर: AP

करोड़ों रुपये के बड़े घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए सीबीआई ने कहा कि आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं. सीबीआई का दावा है कि इन लोगों मोटी रकम लेकर रेलवे बोर्ड की प्रवेश परीक्षा के पर्चे लीक कराए. आरोपियों में एडीआरएम और रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष का बेटा भी शामिल है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड मुंबई के अध्यक्ष एसएम शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. सीबीआई का कहना है, ''अगर जरूरत महसूस हुई तो रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष से भी पूछताछ की जाएगी''.

Indien Eisenbahn Eisenbahnministerin Mamata Banerjee
रेल मंत्री ममता बैनर्जीतस्वीर: AP

रायपुर के एडीआरएम को उनके बेटे का साथ गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई का कहना है कि आरोपियों ने रेलवे बोर्ड की प्रवेश परीक्षा का एक-एक पर्चा साढ़े तीन लाख रुपये में बेचा. जांच एजेंसी का कहना है कि रायपुर के एडीआरएम जगन्नाथ ने रेलवे भर्ती बोर्ड को एक करोड़ रुपये रिश्वत दी. इसके बदले जगन्नाथ को रेलवे भर्ती बोर्ड से परीक्षा के पेपर मिले और उन्हें अमीर प्रतियोगियों को बेचा गया.

जांच में सामने आया है कि पैसा देने वाले प्रतियोगियों के सर्टिफिकेट आरोपियों ने जमा कर लिए थे. फिर प्रतियोगियों को एक दिन पहले ही प्रवेश परीक्षा का पर्चा दे दिया गया और पूरे पैसे चुकाने के बाद सर्टिफिकेट वापस किए गए. सीबीआई को पर्चा खरीदने वाले 444 लोगों के सर्टिफिकेट भी मिले हैं. इनमें से ज्यादातर लोग आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और बिहार के हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा 6 से 13 जून के बीच हुई थी.सीबीआई ने मुंबई, बैंगलोर, रायपुर, कोलकाता और हैदराबाद में कई जगह छापे मारे हैं. जांच एजेंसी ने दावा किया है कि यह करोड़ों रुपये का घोटाला है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन