1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस ने रोकी यूक्रेन की गैस

१६ जून २०१४

बीते एक दशक में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब रूस ने यूक्रेन की गैस सप्लाई रोक दी है. रूस अब यूक्रेन को तभी गैस देगा जब उसे केवल बकाया भुगतान ही नहीं बल्कि भविष्य में भेजी जाने वाली गैस की कीमत भी पहले अदा की जाएगी.

https://p.dw.com/p/1CJLy
तस्वीर: Reuters

यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री यूरी प्रोदान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "हम यह घोषणा करना चाहते हैं कि यूक्रेन को मिलने वाली गैस सप्लाई पूरी तरह रुक गई है." यूक्रेन अपनी खपत की करीब आधी गैस रूस से लेता है और इसमें से 15 फीसदी आगे यूरोप को भेजता है. सोमवार को रूस की ओर से लगी रोक के बाद से उन्हें सिर्फ उतनी ही गैस मिल रही है जितनी यूरोप को भेजी जानी है. पश्चिमी यूरोप तक आने वाली गैस सप्लाई के लिहाज से यूक्रेन एक बहुत महत्वपूर्ण रूट है.

पहले पैसा, फिर गैस

रविवार को कीव में गैस की कीमत के मुद्दे पर यूक्रेन और रूस की वार्ता देर तक चली. कई घंटो की बैठक बिना किसी समझौते के खत्म हुई. रूस ने कैश की कमी से जूझ रहे यूक्रेन को पूरा भुगतान करने के लिए सोमवार सुबह तक का समय दिया. यूक्रेन को करीब दो अरब डॉलर की बकाया रकम चुकाने को कहा गया. रूस ने साफ किया कि यूक्रेन को तभी गैस मिलेगी जब वे उसकी कीमत एडवांस में देंगे. यूक्रेन के तय समय सीमा तक पूरा भुगतान न करने पर रूस ने तुंरत प्रभाव से गैस सप्लाई रोक दी.

अप्रैल से ही यूरोप की मध्यस्थता में यूक्रेन और रूस के ऊर्जा मंत्री गैस के मसले को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं. ईयू के ऊर्जा कमिश्नर गुंटर ओटिंगर ने इस वार्ता में एक प्रस्ताव पेश किया जिसके हिसाब से यूक्रेन को सोमवार को 100 करोड़ डॉलर की रकम चुकानी थी और बाकी की राशि छह किश्तों में दी जाती. भविष्य में भुगतान समय पर किए जाने जैसी और भी कई बातें इस नए प्रस्ताव में थीं. देर रात को जारी किए एक बयान में आयोग ने बताया, "यूक्रेन इन बातों को स्वीकार करने के लिए तैयार था लेकिन रूसी पक्ष इस समय इसके लिए तैयार नहीं."

Günther Oettinger 15.6.2014
गुंटर ओटिंगर ने रखा था समझौते का प्रस्तावतस्वीर: picture-alliance/dpa

जारी है सैन्य अभियान

शनिवार को रूस समर्थक अलगाववादियों ने यूक्रेन के एक सैन्य विमान को मार गिराया. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में 49 लोगों की मौत हो गई. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इसके जवाब में की गई हवाई कार्रवाई में पचास अलगाववादियों की जान गई और करीब 150 घायल हो गए.

दूसरी ओर अलगाववादियों के नेता ने कहा है कि मरने वालों की संख्या सौ से भी ज्यादा है. अलगाववादियों के विद्रोह को कुचलने के लिए पूर्वी यूक्रेन में कीव द्वारा शुरू किए गए सैन्य अभियान में यह मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

आरआर/एमजी(डीपीए, रॉयटर्स)