1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिटायर होंगे ऑक्टोपस बाबा पॉल

१२ जुलाई २०१०

फुटबॉल वर्ल्ड कप में सही "भविष्यवाणियां" कर सुर्खियों में आने वाला जर्मन ऑक्टोपस अब रियाटर होने जा रहा है. अब फुटबॉल खिलाड़ियों की बजाय वह छोटे छोटे बच्चों का दिल बहलाएगा और कोई नई भविष्यवाणी नहीं करेगा.

https://p.dw.com/p/OHKi
तस्वीर: AP

जर्मन शहर ओबरहाउसेन में सी लाइफ एक्वेरियम की प्रवक्ता तान्या मुंत्सिक ने कहा, "वह रिटायर हो रहा है और पूरी दुनिया को शुक्रिया कहता है. यह एक शानदार वर्ल्ड कप था." मुंत्सिक के मुताबिक पॉल अब अपने एक्वेरियम में रह कर सिर्फ बच्चों का दिल बहलाएगा जैसा कि वह वर्ल्ड कप से पहले किया करता था.

पॉल उस वक्त स्टार बन गया जब उसने वर्ल्ड कप में जर्मनी के सभी सात मैचों की सही भविष्यवाणी की. इतना ही नहीं, वर्ल्ड कप फाइनल में हॉलैंड और स्पेन के बीच हुए मैच को लेकर भी उसकी भविष्यवाणी सच साबित हुए और पहली बार स्पेन वर्ल्ड चैंपियन बना.

Jahresrückblick Flash-Galerie Deutschland 2010 Gesichter Paul der Tintenfisch Oktopus Orakel Spanien Deutschland Halbfinale 2010
आठ की आठ भविष्यवाणियां सच साबित हुईंतस्वीर: AP

वर्ल्ड कप के आखिरी दिनों में तो पॉल की भविष्यवाणियों का टीवी पर सीधा प्रसारण भी होने लगा. दरअसल पॉल के एक्वेरियम में दो छोटे छोटे डिब्बे रखे जाते. उनमें मैच में हिस्सा लेने वाले टीमों के झंडे होते थे. इनमें से जिस भी झंडे वाले बॉक्स को पॉल चुनता, वही उसके मुताबिक मैच का विजेता होगा.

वर्ल्ड कप के दौरान पॉल की सच होती भविष्यवाणियों का जादू इस कदर चला कि राजेनता, खिलाड़ी और कोच, सब हैरान थे. वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो पॉल की भविष्यवाणियों का सच होना सिर्फ इत्तेफाक ही कहा जाएगा लेकिन बार बार हुए इस इत्तेफाक ने पॉल को दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप का शायद सबसे बड़ा स्टार बना दिया.

मुंत्सिक ने कहा है कि पॉल को बेचने का उनका कोई इरादा नहीं है और न ही अब वह कोई भविष्यवाणी करेगा. एक्वेरियम के कर्मचारियों ने सोमवार को पॉल को ठीक वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जैसा एक गोल्डन कप दिया, लेकिन पॉल ने इस पर ज्यादा तवज्जो नहीं दी. वैसे पॉल अब उम्र के आखिरी पड़ाव पर है. ऑक्टोपस की औसत उम्र तीन साल होती है, इस लिहाज से पॉल के पास गिने चुने दिन ही बचे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल