1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिचर्ड होलब्रुक का निधन

१४ दिसम्बर २०१०

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड होलब्रुक का निधन हो गया है. वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से सीएनएन ने यह खबर दी है. 69 वर्षीय होलब्रुक कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.

https://p.dw.com/p/QXVL
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

होलब्रुक ने 1995 में समझौता करा बाल्कन युद्ध को खत्म कराया था. वह नौ साल से युद्ध झेल रहे अफगानिस्तान में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की रणनीति को लागू करने में अहम भूमिका अदा कर रहे थे. होलब्रुक संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत और जर्मनी में अमेरिकी राजदूत भी रहे. वह दो बार अमेरिकी विदेश राज्यमंत्री भी रहे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़