1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल गांधी ने नीतीश को दोमुंहा बताया

५ सितम्बर २०१०

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में जान फूंकने का प्रयास कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दोमुंहा होने का आरोप लगाया. बीजेपी और नरेंद्र मोदी से रिश्ता रखने पर साधा निशाना.

https://p.dw.com/p/P4VX
राहुल ने साधा निशानातस्वीर: UNI

बिहार के सहरसा का दौरा कर रहे राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने पिछले विधानसभा चुनावों में बिहार का दौरा नहीं किया लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुए तो पंजाब में एनडीए की रैली में नीतीश नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते दिखाई दिए. चुनाव से पहले और चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने अपने दो चेहरे दिखाए हैं." राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है.

Indien Ministerpräsident Nitish Kumar von Bihar
नीतीश पर निशानातस्वीर: UNI

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र में एनडीए की सरकार के दौरान नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री पद संभाला, यहां तक की गुजरात दंगों के दौरान भी वह मंत्री बने रहे. जब एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर हमले के लिए उकसा रहे थे तो वह हाथ पर हाथ रख कर बैठे रहे.

बिहार में विकास का श्रेय लेने पर नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हर क्षेत्र में विकास के लिए बिहार की जनता को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना चाहिए. "अगर बिहार में विकास हुआ है तो फिर लोग रोजी रोटी की तलाश में मुंबई, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली का रुख क्यों कर रहे हैं. मैं जब भी मुंबई, पंजाब या हरियाणा जाता हूं तो मुझे बिहार से वहां गए लोगों की दिक्कतों का पता चलता है."

नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है लेकिन कांग्रेस ने बिहार सरकार के इन दावों का खंडन किया है. कांग्रेस का कहना है कि ग्रामीण विकास के लिए राज्य को 19,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि एनडीए सरकार के कार्यकाल में सिर्फ 3,000 करोड़ रुपये दिए गए थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें