1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रावण का किरदार सपने जैसाः राणा

२९ सितम्बर २०१०

बॉलीवुड स्टार आशुतोष राणा का कहना है कि रावण का किरदार अदा करने के बाद उनका सपना सच हो गया. अगले महीने कार्टून फिल्म रामायण रिलीज हो रही है, जिसमें रावण के किरदार के लिए आशुतोष राणा ने आवाज दी है.

https://p.dw.com/p/PPIl
तस्वीर: UNI

आशुतोष राणा ने कहा, "जब मैं मध्य प्रदेश में था तो बचपन में रामलीला में हिस्सा लेता था. लेकिन तब मैं बहुत छोटा था और मुझे रावण का रोल नहीं मिलता जिसके लिए एक परिपक्व अभिनेता की जरूरत होती है. लेकिन मैं हमेशा ही यह रोल करना चाहता था. मैं इस फिल्म (रामायण) का धन्यवाद देना चाहता हूं. अब मैंने सबसे बड़े विलेन का रोल कर लिया है."

45 साल के आशुतोष राणा ने दुश्मन और संघर्ष में बेहतरीन विलेन की भूमिका निभाई है. उनका मानना है कि रामायण जैसी फिल्म में आवाज देने के बाद लोगों के दिमाग में उनकी आवाज गूंजती रहेगी. रामायण एक कार्टून फिल्म है जो अक्तूबर में रिलीज होने वाली है.

आशुतोष राणा ने कहा, "हो सकता है कि चेहरे बदल जाएं लेकिन आवाज काफी समय तक लोगों के जेहन में रहेगी. मेरे लिए रावण की आवाज देना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है क्योंकि इसमें मनोज वाजपेयी राम और जूही चावला सीता की आवाज दे रही हैं."

उन्होंने कहा, "राम के किरदार के लिए भी जरूरी है कि रावण का किरदार बेहतरीन ढंग से निभाया जाए. इन दोनों में अजीब सा संबंध है. हर युग में रावण की प्रासंगिकता होती है."

यह पूछे जाने पर कि वे क्या चाहते हैं कि जनता रावण की भूमिका में उनसे प्यार करे या नफरत, आशुतोष राणा कहते हैं, "महाकाव्य तो महाकाव्य है. उन्हें वैसे ही स्वीकार किया जाना चाहिए, जैसे वे हैं."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़