1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजस्थान रॉयल्स को निकाले जाने पर दुखी शेन वॉर्न

११ अक्टूबर २०१०

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न मिल्कियत के मुद्दे पर राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब टीमों को आईपीएल से निकाले जाने पर दुखी हैं. खुद वॉर्न राजस्थान रॉयल्स टीम का हि्स्सा हैं.

https://p.dw.com/p/ParV
तस्वीर: AP

वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में पहला आईपीएल टूर्नामेंट जीता था. वह उम्मीद कर रहे हैं कि इस टी20 टूर्नामेंट का मालिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दोनों टीमों को फिर वापस ले लेगा. रविवार को बीसीसीआई ने कहा कि वह "कानूनी मशविरों" के आधार पर पंजाब और राजस्थान फ्रैंचाइजी के अनुबंध खत्म कर रहा है. मिल्कियत के मुद्दे पर आईपीएल की नई फ्रैंचाइजी कोच्चि को नोटिस भेज कर विवाद सुलझाने की हिदायत दी गई है.

Bollywoodschauspielerin Shilpa Shetty
शिल्पा शेट्टी के साथ शेन वार्नतस्वीर: UNI

सोमवार को इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे वॉर्न ने ट्विटर पर लिखा है, "उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने समर्थन संदेश भेजे. मैं राजस्थान रॉयल्स टीम के बारे में आईपीएल की खबर से अब भी स्तब्ध हूं. दूसरे मालिक क्या कह रहे हैं, मैं इस बारे में तुरंत जानना चाहता हूं."

लेग स्पिनर वॉर्न कहते हैं, "अब युवा खिलाड़ियों का क्या होगा." उनको उम्मीद है कि बीसीसीआई अपने फैसले पर दोबारा विचार करेगा. उनके मुताबिक, "रॉयल्स ने बहुत से युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया है. कप्तान के तौर पर मैं उनके साथ हूं. हमारा कोचिंग स्टाफ भी उनका समर्थन करता है. हम एक टीम रहे हैं. तीन सीजन पहले रॉयल्स ने पहला आईपीएल टूर्नामेंट जीता था. इससे टूर्नामेंट को विश्वसनीयता मिली और अब देखिए."

2008 में किंग्स इलेवन पंजाब को 7.6 करोड़ डॉलर में कारोबारियों के एक समूह ने खरीदा, वहीं राजस्थान रॉयल्स को 6.7 करोड़ डॉलर में हासिल किया गया. राजस्थान रॉयल्स के मालिकों में ऑस्ट्रेलिया के मीडिया मुगल लाकलेन मर्डोक भी शामिल थे.

वॉर्न के अलावा राजस्थान रॉयल्स टीम में ऑस्ट्रेलिया के शेन वाट्सन और शॉन टेट के अलावा दक्षिण अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ, पाकिस्तान के कामरान अकमल और यूनुस खान खेल चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा पंजाब की टीम का हिस्सा रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें