1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजस्थान में महिला को नंगा घुमाया

ईशा भाटिया११ नवम्बर २०१४

राजस्थान में एक महिला को पंचायत के आदेश पर नंगा कर पूरे गांव में गधे पर घुमाया गया. 50 साल की इस महिला पर आरोप है कि उसने अपने पति के भाई का कत्ल किया है.

https://p.dw.com/p/1DlTY
तस्वीर: UNI

डॉक्टरों का कहना है कि महिला अब भी सकते में हैं. रिपोर्टरों के सामने अपना चेहरा ढके इस महिला ने कहा, "उन्होंने ईंट पत्थरों से मुझे मारा, मेरे कपड़े फाड़ दिए, मेरे चहरे पर कालिख पोती, फिर मेरे बाल काटे और मुझे गधे पर बिठा दिया." शनिवार शाम राजसमंद में हुई इस घटना की देश भर में आलोचना हो रही है.

रिपोर्टों के अनुसार पीड़िता की देवरानी ने पंचायत से शिकायत की कि उसके पति के मौत के लिए यह महिला जिम्मेदार है. पति की मौत 2 नवंबर को हुई थी. पंचायत ने सबके सामने महिला को बेइज्जत करने का फरमान सुनाया. इस दौरान महिला बार बार कहती रही कि वह बेगुनाह है और उसका कत्ल से कोई लेना देना नहीं है.

मामले तब सामने आया जब महिला के पति और बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें नौ महिला के ससुराल के हैं. पुलिस अधिकारी सुधीर जोशी ने इंडो एशिया न्यूज सर्विस को बताया, "मामला शनिवार रात 9 बजे का है. हमने आईपीसी की अलग अलग धाराओं में 39 लोगों को गिरफ्तार किया है और महिला के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है. हमने महिला को काउंसलिंग के लिए भेजा है क्योंकि वह अभी भी सदमे में है."

एक अन्य उच्च पुलिस अधिकारी श्वेता धनखड ने बीबीसी को बताया, "यह शर्म की बात है कि पंचायत के आदेश पर महिला के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया. शुरू में वह बात करने से भी डर रही थी. लेकिन पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं के आने के बाद उसने खुद को सुरक्षित महसूस किया और अपनी आपबीती सुनाई." राजस्थान हाई कोर्ट पहले ही पंचायत के इस तरह के फैसलों को अवैध ठहरा चुका है. बावजूद इसके राज्य से इस तरह की खबरों का आना बंद नहीं हुआ है.