1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सब सलामत

३० अगस्त २०१०

नई दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस हूगली स्टेशन के पास पटरी से उतर गई है. हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है. रेलवे अधिकारियों ने हादसे में तोड़फोड़ की कार्रवाई से इनकार नहीं किया है.

https://p.dw.com/p/OzBQ
तस्वीर: DW

सोमवार सुबह हुआ यह हादसा काफी बड़ा हो सकता था, लेकिन उस वक्त गाड़ी कोलकाता से 27 किलोमीटर दूर बारुइपारा स्टेशन से गुजर रही थी, इसलिए उसकी रफ्तार धीमी थी. पूर्वी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी समीर गोस्वामी ने बताया कि बारुइपारा स्टेशन के पास ही इंजन के अगले पहिए पटरी से उतर गए. लेकिन किसी डिब्बे को नुकसान नहीं पहुंचा. यह घटना सोमवार सुबह करीब 9.15 बजे हुई.

पहले इस तरह की खबरें थीं कि दो डिब्बे भी पटरी से उतरे हैं, लेकिन गोस्वामी ने इससे इनकार करते हुए कहा, "किसी कोच को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, इसलिए किसी की जान जाने या घायल होने की कोई खबर नहीं है."

Indische Eisenbahn Bahnsteig
तस्वीर: AP

गोस्वामी ने कहा कि इस घटना में तोड़फोड़ से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि पटरियों पर 300 हुक निकले हुए मिले.

पूर्वी रेलवे के चीफ ऑपरेशंस मैनेजर अंबरीश मुखर्जी भी इस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे. उन्होंने फौरन हालात को अपने नियंत्रण में ले लिया. यात्रियों को लाने के लिए हावड़ा से एक ईएमयू गाड़ी भेजी गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन