1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रविशंकर को ग्रैमी अवॉर्ड

११ फ़रवरी २०१३

ग्रैमी अवार्ड्स समारोह में इस साल मशहूर भारतीय सितारवादक पंडित रविशंकर को लाइफ टाइम ग्रैमी सम्मान से नवाजा गया. पंडित रविशंकर को मरणोपरांत मिले इस सम्मान को उनकी बेटियों अनुष्का शंकर और नोरा जोन्स ने स्वीकार किया.

https://p.dw.com/p/17cHz
तस्वीर: Manjunath Kiran/AFP/Getty Images

अनुष्का शंकर खुद भी सितार की एक मशहूर कलाकार हैं और नोरा भी एक ख्यातिप्राप्त गायिका और लेखिका हैं. नोरा जोन्स खुद भी नौ ग्रैमी अवार्ड्स जीत चुकी हैं. पंडितजी की मृत्यु के ठीक 60 दिन बाद उन्हें यह सम्मान मिला. इस मौके पर दोनों ने पिता को याद किया और अनुष्का ने कहा कि काश इस सम्मान को लेने उन्हें अपने पिता की जगह नहीं आना पड़ता.

यह पुरस्कार उन्होंने रविवार को मुख्य कार्यक्रम के एक दिन पहले हुए आयोजन में जाकर लिया. साथ ही पंडित रविशंकर को उनकी एल्बम 'द लिविंग रूम सेशंस पार्ट वन' के लिए भी बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम अवॉर्ड दिया गया. इस श्रेणी में उनके साथ उनकी बेटी अनुष्का शंकर भी अपनी एल्बम 'ट्रैवैलर' के लिए नामांकित थीं. पंडित रविशंकर का पिछले साल 11 दिसम्बर को 92 साल की उम्र में देहांत हो गया था.

Grammy Preisverleihung 2013
पुरस्कार लेती अनुष्का शंकरतस्वीर: Reuters

सितारों से सजी रात

साढ़े तीन घंटे लंबे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही प्रख्यात संगीतकार और गायक बॉब मार्ले को दी गई श्रद्धांजलि. इसमें रिहाना, ब्रूनो मार्स, स्टिंग और बॉब मार्ले के बेटों जिग्गी, स्टीफन और डेमियन मार्ले ने भी हिस्सा लिया.

लॉस एंजलिस में कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच कार्यक्रम का आयोजन हुआ. न्यूयॉर्क के इंडी पॉप बैंड फन के गीत 'वी आर यंग' ने साल के सबसे बढ़िया गीत और सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार का सम्मान जीता. बैंड के मुख्य सदस्य नेट रस ने कहा, "मुझे लग रहा है मैं अभी बस 21 साल का हूं." वह दरअसल 30 साल के हैं और उनके बैंड को काम करते हुए लगभग 12 साल हो गए हैं. उन्होंने कहा ऐसे में सबसे बढ़िया नए कलाकार के रूप में उन्हें चुना जाएगा इसकी उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी.

ब्रिटेन के मैम्फर्ड एंड संस बैंड की एल्बम 'बाबेल' को साल का श्रेष्ठतम एल्बम चुना गया. मैम्फर्ड एंड संस का 6 अलग अलग वर्गों में नामांकन था लेकिन अपना नाम सुनने के लिए उन्हें अंत तक इंतजार करना पड़ा. बेस्ट एल्बम बड़ा सम्मान है जिसे आखिर में घोषित किया जाता है. पिछले साल ब्रिटेन की ही गायिका एडेल छह ट्राफियां घर ले गई थीं. इस साल उन्हें 'सेट फायर टू द रेन' के लिए लाइव प्रस्तुतिकरण में बेस्ट सोलो परफॉर्मेंस का अवॉर्ड मिला.

Grammy/ Fun/ Verleihung
फन बैंड के गीत 'वी आर यंग' ने साल के सबसे बढ़िया गीत का सम्मान जीता.तस्वीर: Reuters

अनाज घर में गाना

ऑस्ट्रेलिया के गोटी ने 3 ग्रैमी अवॉर्ड जीते. इनमें उनके बेहद मशहूर हुए गाने 'समबडी दैट आई यूस्ड टू नो' को मिला रिकॉर्ड ऑफ द इयर का सम्मान भी शामिल है. इस गीत के गायक और लेखक गोटी ने इस बात पर हैरानी जताई कि इसको दुनिया भर में लोगों ने इतना पसंद किया. उन्होंने बताया कि यह गाना उन्होंने अपने पिता के अनाज घर में जाकर रिकॉर्ड किया था. अवॉर्ड मिलने के बाद उन्होंने कहा, "मैंने इससे अच्छे और भी कई गाने लिखे हैं लेकिन उनमें से किसी के साथ भी इतना खास लम्हा नहीं जुड़ा है. आगे भी मेरी कोशिश रहेगी कि मैं और बेहतर गाने लिखूं."

ग्रैमी अवॉर्ड के लिए अलग अलग वर्गों में 80 लोगों को नामांकित किया जाता है. विजेताओं का चयन रिकॉर्डिंग अकादमी के सदस्य करते हैं. इस अकादमी में संगीत की दुनिया से दुनिया भर की मशहूर हस्तियां शामिल होती हैं.

एसएफ/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी