1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रफी के नाम पर अकैडमी बनाएंगे उनके बेटे

१९ जुलाई २०१०

अपनी गायकी से दुनिया का दिल जीतने वाले मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी अपने पिता की याद में एक म्यूजिक अकैडमी खोलने जा रहे हैं. संगीत को बढ़ावा देने के साथ साथ यह अकैडमी बीते दौर के फनकारों का सम्मान करेगी.

https://p.dw.com/p/OOWn
म्यूजिक सिखाने के लिए अकैडमी खोलेंगे रफी के बेटेतस्वीर: AP

केरल के कोझिकोड़ शहर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए जूनियर रफी ने कहा कि उनके पिता की 30वीं बरसी के मौके पर 31 जुलाई को इस अकैडमी का उद्घाटन होगा. उनके मुताबिक, "मोहम्मद रफी के नाम पर भारत में बेशुमार अकैडमी हैं. अब उन्हें इस प्रस्तावित अकैडमी से जोड़ा जाएगा."

अपनी इस अकैडमी के बारे में शाहिद रफी ने कहा कि संगीत को प्रोत्साहित करने के अलावा यह बीते दौर के संगीतकारों और गीतकारों का सम्मान करेगी. उम्मीद है कि अकैडमी के उद्घाटन पर बॉलीवुड के वे सभी एक्टर, संगीतकार, गीतकार और गायक मौजूद रहेंगे जिन्होंने रफी के साथ काम किया.

शाहिद कोझिकोड़ में एक बाल सुधार गृह में गए और वहां रहने वाले बच्चों की फरमाइश पर उन्होंने "बड़ी दूर से आए हैं" और "बार बार देखो" जैसे अपने पिता के सदाबहार गीत भी गाए. शाहिद खुद भी एक गायक हैं और स्टेज शो के दौरान अपने पिता के गाए सभी तरह के गाने गाना उन्हें पसंद है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार