1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यॉर्क की राजकुमारी ने मांगी रिश्वत

२४ मई २०१०

ब्रिटेन की एक राजकुमारी ने अपने राजकुमार पति से किसी शख्स की मुलाकात के लिए पूरे साढ़े तीन करोड़ रुपये की रिश्वत मांग ली. लेकिन शहजादी को नहीं पता था कि उनका यह लालच कैमरे पर कैद हो रहा है.

https://p.dw.com/p/NVRp
शहजादी ने मांगी रिश्वततस्वीर: picture-alliance/dpa

ब्रिटेन के न्यूज ऑफ द वर्ल्ड अखबार की वेबसाइट पर जारी इस फुटेज में यॉर्क की पूर्व राजकुमारी सारा फरगुसन को रिश्वत के तौर पर 40,000 अमेरिकी डॉलर (19 लाख रुपये) नकद और बैंक ट्रांसफर के जरिए पांच लाख पाउंड यानी लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये मांगते हुए दिखाया गया है. खुफिया रिपोर्टर एक धनी कारोबारी के रूप में शहजादी से मिला था.

वीडियो फुटेज में फरगुसन अंडरकवर रिपोर्टर से दावा करते हुए दिखाई गई हैं कि वह उन्हें प्रिंस एंड्रयू से मिला देंगी. हालांकि फरगुसन अब इस फुटेज के सामने आने के बाद अफसोस जता रही हैं और उन्होंने माना है कि गलत फैसले की वजह से उनसे यह गलती हुई.

ब्रिटेन की मीडिया में रिपोर्टें छपी हैं कि 50 साल की सारा अपनी इस हरकत पर शर्मिंदा हैं और माफी मांग रही हैं. सारा ने यह भी माना है कि उनके वित्तीय हालात अच्छे नहीं है. सारा फरगुसन ने एक बयान में कहा, "मुझे इस स्थिति पर खेद है और इससे मैं शर्मिंदा हूं. यह सही है कि मुझे धन की कमी महसूस हो रही है लेकिन इस वजह से मेरी उस हरकत को सही नहीं ठहराया जा सकता और जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं."

Hochzeit Prinz Andrew und Sarah Ferguson
शादी के जोड़े में सारातस्वीर: dpa

फरगुसन के पूर्व पति प्रिंस एंड्रयू को ड्यूक ऑफ यॉर्क के नाम से भी जाना जाता है. वह ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के दूसरे बेटे और प्रिंस चार्ल्स के भाई हैं. बकिंघम पैलेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें सारा फरगुसन और न्यूज ऑफ द वर्ल्ड अखबार के अंडरकवर रिपोर्टर के बीच हुई मुलाकात की कोई भी जानकारी नहीं है. प्रिंस एंड्रयू अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश के मामलों में ब्रिटेन के विशेष प्रतिनिधि की भूमिका निभाते हैं.

लंदन के एक फ्लैट में अंडरकवर रिपोर्टर एक अमीर व्यवसायी के रूप में सारा फरगुसन से मिलता है और उनसे ड्यूक ऑफ यॉर्क से मिलाने का आग्रह करता है. फरगुसन फुटेज में कहती हैं, "पांच लाख पाउंड का अगर बंदोबस्त कर सको तो मुलाकात के दरवाजे खुल सकते हैं. फिर जो चाहो कर सकते हो. इतना हम कर सकते हैं."

सारा फरगुसन 1986 में ब्रिटेन के शाही परिवार का हिस्सा बनी थीं और उनके बारे में कहा जाता है कि वह अपनी जिंदगी को शान से जीना चाहती हैं. शादी से एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि वह ऐसी महिला नहीं हैं जो अपनी पति के साथ चुपचाप खड़ी रहेंगी. अपनी जीवनशैली में फरगुसन ने ब्रिटेन के शाही परिवार के तौर तरीकों को भी आड़े नहीं आने दिया. हालांकि उन्हें ब्रिटेन की मीडिया की पैनी नजरों का भी सामना करना पड़ा.

प्रिंस एंड्रयू और सारा फरगुसन के बीच प्रेम तब परवान चढ़ा, जब राजकुमारी डायना ने एक पार्टी से पहले फरगुसन को सलाह दी कि वह प्रिंस एंड्रयू के साथ पार्टी में शामिल हो जाएं. कुछ समय के रोमांस के बाद दोनों ने शादी की लेकिन 1996 में फरगुसन और एंड्रयू अलग भी हो गए. प्रिंस एंड्रयू और सारा फरगुसन की दो बेटियां हैं.

शाही परिवार की दूसरी बहू सारा फरग्युसन को प्रिंस चार्ल्स की पत्नी राजकुमारी डायना जैसी प्रसिद्धी और शोहरत कभी नहीं मिल पाई. हालांकि अमेरिका में वह कई टेलीविजन कार्यक्रमों में नजर आईं. उन्होंने वजन कम करने और चैरिटी पर कई किताब भी लिखी हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल