1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूसुफ की टीम में वापसी फायदे का सौदा: बट

२२ अगस्त २०१०

पाकिस्तान के कप्तान सलमान बट का कहना है कि अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ का टीम में लौटना इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज करने में मददगार साबित हुआ. ओवल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में चार विकेट से शिकस्त दी.

https://p.dw.com/p/OtHc
तस्वीर: AP

लंबे समय से पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी के मजबूत स्तंभ यूसुफ ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ते हुए 56 रन की पारी खेली. यूसुफ, अजहर अली (92 रन) और उमर अकमल (38 रन) की ही बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान 308 रन तक स्कोर खींचने में कामयाब हुआ जिसके चलते उसे इंग्लैंड पर पहली पारी में 75 रन की बढ़त मिली.

मोहम्मद यूसुफ ने अपना योगदान दूसरा पारी में भी दिया और 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 रन की पारी खेली. पाकिस्तानी टीम एक समय नर्वस दिखाई दे रही थी लेकिन यूसुफ ने लक्ष्य के नजदीक पहुंचा कर ही दम लिया. पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शर्मनाक हार के बाद मोहम्मद यूसुफ पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था.

हाल ही में उनके क्रिकेट खेलने पर लगी पाबंदी हटाई गई पर वह एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में सफर से हुई थकान के चलते नहीं खेल पाए. ओवल में उनकी मौजूदगी पाकिस्तान के लिए मददगार साबित हुई और चार टेस्ट मैचों की सीरिज में इंग्लैंड की बढ़त अब घटकर 2-1 हो चुकी है. अभी एक टेस्ट मैच और खेला जाना बाकी है.

Cricketspieler Mohammad Yousuf
टीम को मिली ताकततस्वीर: AP

हाल के कुछ दिनों में इंग्लैंड में पाकिस्तान ने यह दूसरा टेस्ट जीता है. इससे पहले पाकिस्तान ने हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. युवा कप्तान सलमान बट का कहना है कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण से पाकिस्तान को दुनिया की मजबूत टीम बनने में मदद मिलेगी. "यूसुफ ने सहयोग दिया और युवाओं को उनके अनुभव से लाभ हुआ लेकिन असल में यह पूरी टीम की जीत है. युवा टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने की संभावनाएं हैं."

इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने इनकार किया है कि इंग्लैंड दो टेस्ट मैच जीतने के बाद आराम की मुद्रा में आ गई है. "मुझे नहीं लगता है कि ऐसी कोई बात है. पहली पारी में हमने शानदार गेंदबाजी की लेकिन पाकिस्तान को उसके अच्छे प्रदर्शन के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए. हम इसीलिए हारे क्योंकि हम अच्छा नहीं खेल पाए. इसकी कोई दूसरी वजह नहीं है." चौथा टेस्ट गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम