1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप लीग: हैम्बुर्ग की टीम सेमी फाइनल हारी

३० अप्रैल २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल क्लब के लिए यूरोपीय स्तर के फ़ुटबॉल कप के फाइनल में पहुंचने का एक और मौका था लेकिन हैम्बुर्गर एफसी ने उसे गंवा दिया. सेमीफाइनल में वह लंदन के क्लब फ़ुलहैम से हार गया.

https://p.dw.com/p/NAVH
तस्वीर: AP

12 मई को अंतिम मुक़ाबला घरेलू मैदान पर ही होना था, लेकिन हैम्बुर्ग की क्लब को अपने दर्शकों के सामने फाइनल खेलने का मौका नहीं मिलेगा. हाफ़ टाइम तक 1-0 से आगे रहने के बावजूद वह फ़ुलहैम से 1-2 से हार गया.

ट्रेनर ब्रूनो लबाडिया को हटाए जाने के तीन दिन बाद हुए मैच में बुंडेसलीगा में सातवें स्थान पर चल रही हैम्बुर्ग की टीम के प्रदर्शन से क्लब के अध्यक्ष बैर्न्ड हॉफ़मन फिर भी संतुष्ट दिखे, लेकिन 70 मिनट तक आगे रहने के बाद हुई हार को कड़वी घड़ी बताया.

म्लादान पेत्रिच ने 22 वें मिनट में गोल कर हैम्बुर्ग को बढ़त दिलाई थी, लेकिन पाला बदलने के बाद साइमन डेविस और ज़ोल्तान गेरा ने 69वें और 76वें मिनट में गोल दाग कर लंदन के क्लब के लिए स्थिति बदल दी.

हार का विश्लेषण करते हुए पेत्रिच का कहना है कि बढ़त पाने के बाद टीम ने आगे बढ़कर खेलने के बदले डिफेंसिव खेलना शुरू कर दिया.

लंदन के क्लब के इतिहास में यूरोपीय फाइनल में पहुंचने का पहला अवसर है. फ़ुलहैम का मुक़ाबला फाइनल में अटलेटिको मैड्रिड से होगा. मैड्रिड का क्लब यूं तो दूसरे लेग में 1-2 से हार गया लेकिन लेकिन पहले लेग में वह 1-0 से विजय रहा था. इस बराबरी के कारण अतिरिक्त समय में खेल हुआ और वह एफ़सी लीवरपूल को हराने में सफल रहा.

1986 के बाद अटलेटिको पहली बार किसी यूरोपीय फाइनल में पहुंचा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन