1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूट्यूब वीडियो ने मिलवा दिया शाही जोड़े से

ईशा भाटिया११ अप्रैल २०१६

सपने सच होते हैं. जी हां, उन्हें पूरा होने में वक्त लग सकता है लेकिन अगर पूरी शिद्दत से कोशिश की जाए, तो सपने साकार हो सकते हैं. देखिए कैसे 93 साल के बोमन कोहिनूर का शाही जोड़े से मिलने का सपना पूरा हुआ.

https://p.dw.com/p/1ITLQ
Indien Prinz William und seine Frau Catherine zu Besuch in Mumbai
तस्वीर: Reuters/M. Bhuvad

बोमन कोहिनूर मुंबई में ब्रिटैनिया एंड कंपनी नाम का रेस्तरां चलाते हैं. उनके इस रेस्तरां में आपको दीवारों पर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ, प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट की तस्वीरें दिख जाएंगी. वे खुद को रानी का सबसे बड़ा फैन कहते हैं. और कहें भी क्यों नहीं, आखिर रानी उन्हें चिट्ठियां जो लिखती हैं. जी हां, बोमन कोहिनूर के पास रानी के कई खत मौजूद हैं. इन्हें वे पूरे गर्व के साथ दिखाते हैं.

जब उन्हें पता चला कि प्रिंस विलियम और केट भारत आ रहे हैं, तो उन्होंने शाही जोड़े से मिलने की ख्वाहिश जताई. इसके लिए एक वीडियो बनाया गया, जो यूट्यूब के साथ साथ और कई सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर किया गया. यह इतना वायरल हुआ कि खबर केट और विलियम तक भी पहुंच गयी. वे भी मुंबई ही तो आ रहे थे. हालांकि वे खुद तो ब्रिटैनिया रेस्तरां नहीं गए लेकिन उन्होंने कोहिनूर को अपने पास ताज महल होटल में बुलाया. देखिए यह वीडियो जिसने कोहिनूर को इतना लोकप्रिय बना दिया.

शाही जोड़े से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि काश थोड़ा और वक्त मिला होता. लेकिन जितना भी मिला, उतने से वे काफी खुश नजर आए. उन्होंने रानी तक अपना प्यार पहुंचाने का भी आग्रह किया.