1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेन में थम नहीं रही हिंसा

२० फ़रवरी २०१४

यूक्रेन में लगातार तीसरे दिन हिंसा का दौर जारी है. गुरुवार को पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प में फिर से दर्जनों लोग मारे गए. शांति बहाली की कोशिश में ईयू के विदेश मंत्री कीव में राष्ट्रपति के साथ बैठक कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1BC0l
तस्वीर: Reuters

रॉयटर्स के मुताबिक कीव के स्वतंत्रता मैदान में 21 शव कंबल से ढके पड़े हैं. रॉयटर्स के फोटोग्राफर वासिली फेदोसेंको ने बताया कि उन्होंने मैदान के एक हिस्से में छह शव देखे और उसके थोड़ी ही देर बाद कई और शव दूसरी जगह पर पड़े हुए थे. समाचार एजेंसी एपी के एक पत्रकार का भी कहना है कि उन्होंने कई शव कीव के स्वतंत्रता मैदान में देखे हैं.

दर्जनों घायल

यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने एक औपचारिक बयान जारी कर कहा है कि गुरुवार की हिंसा में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है और करीब 28 लोगों को गोली लगी है. यूक्रेन की पुलिस के मुताबिक बुधवार को हुई फायरिंग में उसके 20 से ज्यादा अधिकारी घायल हुए हैं. एक ताजा बयान में यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले दो दिनों की हिंसा में 28 लोग मारे गए हैं जबकि 287 लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मारे गए और जख्मी लोगों की संख्या औपचारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा है.

Kiew Proteste 20.02.2014
ताजा हिंसा में कई लोग मारे गएतस्वीर: Reuters

गृह मंत्रालय ने यह आशंका भी जताई है कि गोलीबारी राष्ट्रीय संगीत अकादमी की तरफ से हुई. यह इमारत उसी जगह पर है जहां सैकड़ों प्रदर्शनकारी टेंटों में डेरा डाले हुए हैं. गुरुवार को ही संसद को खाली करा लिया गया क्योंकि ऐसी आशंका थी कि प्रदर्शनकारी इस पर धावा बोलने वाले हैं.

यानुकोविच पर दबाव

हिंसा का ताजा दौर उस वक्त शुरू हुआ जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और संसद के बाहर आगजनी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राष्ट्रपति यानुकोविच ने उनकी उस मांग को नजरंदाज कर दिया जिसमें राष्ट्रपति की शक्तियों को सीमित करने के लिए संवैधानिक सुधारों की मांग की जा रही थी. राजनीतिक और राजनयिक स्तर पर भी कीव में शांति बहाली की कोशिशें हो रही है.

फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड के विदेश मंत्री कीव में ही मौजूद हैं. विदेश मंत्रियों की राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के साथ बैठक हो रही है. इससे पहले कहा गया था कि सुरक्षा कारणों से विदेश मंत्रियों ने देश छोड़ दिया है हालांकि बाद में राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि तीनों विदेश मंत्री कीव में ही मौजूद हैं और राष्ट्रपति के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में यूक्रेन पर प्रतिबंधों पर विचार किया जा सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी हिंसा की निंदा करते हुए चेतावनी दी है कि अगर हिंसा जारी रही तो यूक्रेन को नतीजे भुगतने पड़ेंगे.

Kiew Proteste 20.02.2014
हिंसा में एक पुलिसकर्मी की भी मौततस्वीर: Bulent Kilic/AFP/Getty Images

इसी हफ्ते राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने विपक्ष के नेताओं के साथ मुलाकात की थी और बातचीत की अपील की थी. यूक्रेन सरकार के शांति के एलान के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. लगभग साढ़े चार करोड़ की आबादी वाला देश रूसी सहयोग और पश्चिमी देशों के साथ समझौते को लेकर बंटा हुआ है. पश्चिम की तरफ झुकाव रखने वालों ने सरकार के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया है. मंगलवार और बुधवार की रात कीव में नई सिरे से हिंसक झड़पें शुरू हुईं.

एए/एमजी (एपी,एएफपी,रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी