1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवाओं को उलझाए रखना खूब जानते हैं मोदी

Bhatia Isha Kommentarbild App
ईशा भाटिया सानन
३० जून २०१५

पहले योग दिवस का उत्साह और अब पिता के साथ सेल्फी. भारत की लगभग 70 फीसदी आबादी युवा है और प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को लुभाने का फॉर्मूला ढूंढ लिया है, कहना है ईशा भाटिया का.

https://p.dw.com/p/1FpxP
#SelfieWithDaughter
तस्वीर: www.narendramodi.in

ट्विटर पर जैसे सेल्फी की बाढ़ आ गयी है. ना केवल भारत से, बल्कि विदेश से भी बेटियां अपने पिता के साथ सेल्फी खींच कर पोस्ट कर रही हैं. भारत के लिए यह कुछ कुछ वैसा ही है जैसे अमेरिका में कुछ समय पहले आइस बकेट चैलेंज का ट्रेंड चल पड़ा था. मोदी ने लोगों के इस उत्साह के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया है और अपनी वेबसाइट पर इन सेल्फी का बड़ा सा कोलाज भी लगाया है. यहां तक कि प्रधानमंत्री ट्वीट के जवाब भी दे रहे हैं. रॉकस्टार प्रधानमंत्री का "थैंक्यू फॉर योर पोस्ट" संदेश युवा फैन्स के लिए किसी बॉलीवुड हस्ती के ऑटोग्राफ पा लेने जैसा है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री बदले में अपने चाहने वालों को 'फॉलो' भी करने लगे हैं.

Deutsche Welle DW Isha Bhatia
युवाओं का दिल जीतने के साथ साथ विवादों को किनारे करने का फॉर्मूला भी प्रधानमंत्री अच्छी तरह जानते हैं.तस्वीर: DW/P. Henriksen

कविता कृष्णन को गालियां

हालांकि यह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कैम्पेन को बढ़ावा देने के मकसद से किया जा रहा है लेकिन सेल्फी पोस्ट करने वाले ऐसा कोई सामाजिक संदेश देते नहीं दिख रहे. और कुछ एक आध जगह जहां चर्चा शुरू हुई, वहां बवाल मच गया. सीपीआई नेता और ऐक्टिविस्ट कविता कृष्णन ने स्नूपगेट की ओर इशारा करते हुए ट्वीट कर दिया कि मोदी को बेटियों का पीछा करने की आदत है, इसलिए लोग सोच समझ कर बेटियों के साथ तस्वीरें पोस्ट करें. इस ट्वीट पर बवाल होना और लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आना लाजमी था. लेकिन यह चर्चा में तब आया जब संस्कारी भूमिकाओं के लिए जाने माने अभिनेता आलोक नाथ ने कविता कृष्णन को ट्विटर पर गाली दे दी. उनके "जेल द बिच" ट्वीट के बाद से कृष्णन को इतने गाली भरे ट्वीट आए कि उन्होंने इसके जवाब में एक लेख भी लिख दिया और प्रमाण के तौर पर हर ट्वीट को पेश करते हुए सवाल किया है, "क्या ये करेंगे बेटियों की रक्षा?"

निशरीन जाफरी की सेल्फी

दूसरा बवाल हुआ एहसान जाफरी की बेटी निशरीन जाफरी हुसैन की सेल्फी पर. निशरीन ने अपने फेसबुक पेज पर पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और साथ में लिखा, "यह सेल्फी जिंदगी भर उनका पीछा करेगी." इसके अलावा उन्होंने वकील तीस्ता सीतलवाड़ के नाम एक खुला पत्र भी लिखा है जिसमें बेहद भावुक शब्दों में उन्होंने बताया है कि उनकी मां को यकीन है कि एक दिन उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा. याद दिला दें कि सांसद रहे एहसान जाफरी की गुजरात दंगों के दौरान हत्या कर दी गयी थी.

हालांकि इतने बड़े कैम्पेन में कुछ विवाद हो जाना कोई बड़ी बात नहीं. और युवाओं का दिल जीतने के साथ साथ विवादों को किनारे करने का फॉर्मूला भी प्रधानमंत्री अच्छी तरह जानते हैं. विवाद उनके मन में जगह ही नहीं ले पाते. इसलिए कभी "मन की बात" में उनका जिक्र ही नहीं होता. फिर वह भले ही संयुक्त राष्ट्र की भुखमरी की रिपोर्ट हो, राजधानी के प्रदूषण की या फिर ललित मोदी और भ्रष्टाचार के मुद्दे. सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और स्मृति ईरानी की बात भी अब तक उनके मन में नहीं पहुंच पाई है.

ब्लॉग: ईशा भाटिया