1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युनूस खान से प्रतिबंध हटा

५ जून २०१०

युनूस खान को लेकर पूर्व जज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फटकार लगाई. युनूस से प्रतिबंध हटाते हुए पूर्व जज ने कहा, पीसीबी ने बिना सफाई का मौका दिए ही उन पर प्रतिबंध लगाया गया. युनूस के वकील ने कहा, सच की जीत हुई.

https://p.dw.com/p/NinE
तस्वीर: AP

टीम के पूर्व कप्तान युनूस खान पर लगाए प्रतिबंध को रद्दी की टोकरी में फेंकते हुए अपील जज इरफान कादिर ने कहा, ''पीसीबी ने युनूस खान पर फैसला ऐसे ही कर दिया. युनूस को अपना पक्ष रखने का एक मौका भी नहीं दिया गया.'' कादिर पूर्व जज हैं. उन्हें पीसीबी ने अनुशासन और प्रतिबंध संबंधी मामलों की सुनवाई के लिए नियुक्त किया है.

फैसले पर युनूस के वकील अहमद कय्यूम ने कहा, ''यह हमारे लिए एक बड़ी जीत है. मेरे मुवक्किल अब भी अपनी बात पर कायम हैं कि उन पर लगाए गए प्रतिबंध के लिए कोई सफाई तक नहीं दी गई.''

Shoaib Akhtar
तस्वीर: AP

लाहौर में शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिन्न एक बार फिर बाहर निकला. इस साल की शुरूआत में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में पाकिस्तान टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज़ हारा था. इससे टीम की जोरदार किरकिरी हुई और शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ और युनूस खान जैसे सीनियर खिलाड़ियों के मतभेद खुलकर सामने आ गए.

टीम पर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगे. हालांकि बाद में पीसीबी ने खुद इन आरोपों से इनकार किया लेकिन अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते बोर्ड ने सात खिलाड़ियों के खिलाफ़ कार्रवाई की. शोएब मलिक और युनूस खान जैसे खिलाड़ियों के प्रतिबंध लगाया गया अन्य खिलाड़ियों पर जुर्माना ठोंका गया. लेकिन अब पांच महीने बाद बोर्ड नरम पड़ता दिख रहा है.

तूफानी गेंदबाज शोएब अख़्तर के अलावा शोएब मलिक को भी टीम में वापस बुलाया लिया गया है. अफरीदी का जुर्माना कम कर दिया गया है. अकमल भाइयों को भी राहत मिली है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे