1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

याहू और फेसबुक ने मिलाए हाथ

८ जून २०१०

इंटरनेट की युवा प्रतिभा फेसबुक ने तजुर्बेकार याहू से दोस्ती कर ली है. अब याहू के यूजर्स अपने पेज पर फेसबुक फीड्स देख सकेंगे और समझा जाता है कि इससे दोनों का फायदा होगा. गूगल को टक्कर देने की कोशिश.

https://p.dw.com/p/NkXB
तस्वीर: DPA

सोशल नेटवर्किंग की सबसे बड़ी वेबसाइट फेसबुक को साथ मिला कर याहू भी खुश है. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी कोडी सिम्स का कहना है, "लोगों को अपने पसंद की जानकारियां हासिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सहारा लेना पड़ता है. हम इन लोगों के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं, जहां उन्हें भरोसेमंद कंपनी के साथ तमाम जानकारियां एक ही जगह मिल जाएंगी."

याहू को उम्मीद है कि कोई भी इंटरनेट यूजर अगर उसकी वेबसाइट पर ज्यादा समय बिताता है, तो वह उसकी ज्यादा सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है. कभी ईमेल और सर्च के लिए दुनिया भर में मशहूर रही याहू डॉट कॉम हाल के दिनों में गूगल से बुरी तरह पिछड़ चुकी है.

Antanas Mockus Facebook Flash-Galerie
तस्वीर: Screenshot Facebook

गूगल बरसों से इंटरनेट का सरताज बना बैठा है. याहू ईमेल इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग अब गूगल के जीमेल पर चले गए हैं और इंटरनेट पर सर्च करते वक्त तो गूगल के अलावा कुछ ध्यान आता ही नहीं.

नए करार के तहत अब लोग याहू पेज पर फेसबुक न्यूजफीड देख सकेंगे और याहू के मैटर फेसबुक पर साथियों से साझा कर पाएंगे. हालांकि याहू ने इस बात को भी ध्यान में रखा है कि फेसबुक की वजह से लोगों की निजी जानकारी सार्वजनिक न हो.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल