1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यासीन भटकल पकड़ा गया

२९ अगस्त २०१३

इंडियन मुजाहिदीन के कथित संस्थापकों में एक यासीन भटकल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंडियन मुजाहिदीन पर भारत के कई शहरों में बम धमाकों को अंजाम देने का आरोप है.

https://p.dw.com/p/19YHO
तस्वीर: Indranil Mukherjee/AFP/Getty Images

यासीन भटकल को भारत नेपाल सीमा के करीब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है. भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने यासीन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. शिंद ने पत्रकारों को बताया कि यासीन भटकल फिलहाल बिहार पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है. गृह मंत्री ने फिलहाल गिरफ्तारी में शामिल एजेंसियों की जानकारी देने से इनकार कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भटकल को जल्दी ही दिल्ली लाया जाएगा.

Pressekonferenz 23.01.2012 zu Attentaten von Mumbai 2011
तस्वीर: picture-alliance/dpa

30 साल के यासीन को मोहम्मद अहमद सिद्धीबप्पा के नाम से भी जाना जाता है. अपने तीन सहयोगियों तहसीन अख्तर वासिम अख्तर शेख, असदुल्लाह अख्तर जावेद अख्तर और वकास उर्फ अहमद के साथ मिल कर उस पर 13 जुलाई 2011 को मुंबई में तीन बम धमाके कराने का आरोप है. यह धमाके ओपेरा हाउस, जावेरी बाजार और दादर पश्चिम में हुए. इन धमाकों में 27 लोगों की जान गई और 130 लोग घायल हुए. इनके अलावा पुलिस को अहमदाबाद, सूरत, बैंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद में हुए बम धमाकों के सिलसिले में भी इंडियन मुजाहिदीन के इस कथित नेता की तलाश थी. इन धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की जान गई है.

इस साल फरवरी में महाराष्ट्र के आतंक निरोधी दस्ते, एटीएस ने यासीन और उसके तीन सहयोगियों के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया था. दादर में हुए धमाके के लिए बम रखने वाले तहसीन के अलावा बाकी तीनों आरोपियों पर पुणे में चार कम क्षमता वाले बम धमाके करने का भी आरोप है. यह धमाके 2012 में एक अगस्त को पुणे के व्यस्त इलाकों में हुए. इन धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने आठ दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

दिसंबर 2011 में दिल्ली पुलिस ने भी यासीन भटकल के बारे में जानकारी देने वाले को 15 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया था. पुलिस को दिल्ली में हुए तीन धमाकों और कुछ दूसरे आतंकी मामलों में उसकी तलाश है. यासिन दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य का रहने वाला है जबकि तहसीन बिहार के समस्तीपुर और असदुल्लाह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है.

Yashin Bhatkal Attentäter von Mumbai 2011 ARCHIVBILD
तस्वीर: Indranil Mukherjee/AFP/Getty Images

प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन पहली बार नवंबर 2007 में सामने आया जब उत्तर प्रदेश में सिलेसिलेवार धमाके हुए. इंडियन मुजाहिदीन को भारत के आतंकवादी गुटों के नेटवर्क का प्रमुख संगठन माना जाता है. इन संगठनों के तार पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े बताए जाते हैं हालांकि इसका कोई सबूत अब तक सामने नहीं आया है, न ही आधिकारिक तौर पर इस बारे में सरकारी एजेंसियों की तरफ से कुछ कहा गया है.

भारत की पुलिस ने हाल ही में एक और बड़े आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा को गिरफ्तार किया है. इसे लश्कर ए तैयबा का वरिष्ठ सदस्य बताया जाता है. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि क्या यासीन भटकल की गिरफ्तारी टुंडा की गिरफ्तारी से जुड़ी है. टुंडा को भी भारत नेपाल सीमा से ही पकड़ा गया था.

एनआर/ओएसजे (पीटीआई,एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी