1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

यात्री के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

८ नवम्बर २०१७

अपने कर्मचारी की गलती को स्वीकारते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्री से माफी मांगी है. इस यात्री के साथ कुछ दिन पहले इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों ने मारपीट की थी.

https://p.dw.com/p/2nH4L
Airbus A320 neo für die indische Airline IndiGo
तस्वीर: Airbus

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में कुछ दिन पहले की एक घटना का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी, एक उम्रदराज यात्री के साथ बदसलूकी, धक्कामुक्की और मारपीट कर रहे हैं. इस वीडियो के सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल होते ही इंडिगो एयरलाइंस ने एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है, साथ ही यात्री से माफी भी मांगी है.


विमान से उतारे गये इस शख्स का नाम राजनी कात्याल बताया जा रहा है. कात्याल की गाली देने पर एयरलाइंस के एक स्टाफ के साथ बहस हो गयी. जिसके बाद इन्हें बस मे चढ़ने नहीं दिया गया. स्टाफ के एक कर्मचारी ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें जमीन पर गिरा दिया.

वीडियो मे नजर आ रहा है कैसे कर्मचारी, कात्याल की गर्दन को पकड़े हुए हैं और उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक उन्हें इस मामले की कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है. इस पूरे मामले की नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्वीट कर निंदा की है. अपने ट्वीट में सिन्हा ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.