1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी ने ट्विटर के लिए द्वार खोले

३ जुलाई २०१४

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशासनिक कामकाज में ट्विटर को ज्यादा तरजीह देने का फैसला किया है. ट्विटर ने खुद इस बात का जिक्र किया है.

https://p.dw.com/p/1CVLh
तस्वीर: UNI

चुनाव के दौरान भी मोदी ने ट्विटर और फेसबुक में काफी लोगों को लगाया था. वह इन दोनों सोशल वेवबाइटों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं. वह इन वेबसाइटों के जरिए भारत में व्यापार बढ़ाने की कोशिश करना चाहते हैं. ट्विटर पर मोदी के 50 लाख फॉलोअर हैं और इस तरह वह दुनिया के पांचवें सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं.

Screenshot Twitter Narendra Modi
मोदी का ट्विटर हैंडल

ट्विटर इंडिया के राहीन खुर्शीद ने बताया कि ट्विटर को मंत्रालयों और उनके कर्मचारियों तक पहुंचाने का रास्ता दिया गया है. उनके मुताबिक दुनिया भर से अगर तुलना की जाए, तो इसका कोई जोड़ नहीं.

इस बीच फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग भी भारत में हैं और उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. वह इसके अलावा भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री से भी मिल रही हैं. उनके नेताओं से बातचीत के बारे में विस्तृत ब्योरा नहीं मिला है.

इंटरनेट यूजर के हिसाब से भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर आता है, जहां अमेरिका और चीन के बाद सबसे ज्यादा यूजर हैं. लेकिन आबादी का सिर्फ 13.7 फीसदी हिस्सा ही इंटरनेट से जुड़ा है. अनुमान है कि 2018 तक एक चौथाई आबादी इंटरनेट से जुड़ जाएगी. फेसबुक का कहना है कि भारत में उसके 10 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं और ट्विटर के मुताबिक उसके चार करोड़ यूजर हैं. यह संख्या तेजी से बढ़ रही है.

एजेए/आईबी (रॉयटर्स)