1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी ने गुजरात को अनुशासित कियाः जगजीत सिंह

१७ दिसम्बर २०१०

मशहूर गजल गायक और संगीतकार जगजीत सिंह भी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. उनका कहना है कि मोदी की सरकार में गुजरात अनुशासित हुआ है.

https://p.dw.com/p/Qdxm
मोदी के गुजरात में जगजीततस्वीर: AP

जगजीत सिंह ने अहमदाबाद में 30 अन्य कलाकारों के साथ 'गजल सिम्फनी' नाम से कार्यक्रम पेश करने की घोषणा की है. यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा. जगजीत सिंह कहते हैं, "इस तरह के खास कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद को ही चुना गया क्योंकि मैंने महसूस किया कि यहां के लोग अच्छे संगीत को सराहते हैं और यह सुरक्षित भी है. मोदी सरकार के तहत गुजरात एक अनुशासित राज्य है."

Provinzwahlen in Gujarat, Indien Narendra Modi zeigt Victory-Zeichen
मोदी की तारीफतस्वीर: AP

इस तरह जगजीत सिंह भी अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और अजय देवगन जैसे उन सितारों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं जो मोदी के फैन हैं.

शुक्रवार को होने वाले गजल सिम्फनी कार्यक्रम के बारे में जगजीत सिंह कहते हैं कि उनके 45 साल लंबे करियर में यह पहला मौका है जब 30 कलाकार अपना फन पेश करेंगे. उनके मुताबिक, "यह पहला मौका है जब मैं इस तरह का कार्यक्रम कर रहा हूं, इसलिए बहुत उत्साहित हूं. लेकिन काफी तनाव भी है." जगजीत सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में वह उर्दू, हिंदी और गुजराती में गजलें गाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें