1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी के विदेश दौरों पर 37 करोड़ का खर्च

ईशा भाटिया७ सितम्बर २०१५

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 26 देशों की यात्रा कर चुके हैं. एक आरटीआई के जवाब में बताया गया है कि जून 2014 से जून 2015 के बीच उनकी यात्राओं पर 37 करोड़ रुपये खर्च हुए है.

https://p.dw.com/p/1GS4H
Narendra Modi
तस्वीर: Getty Images/AFP/R. Schmidt

इनमें सबसे ज्यादा खर्च आया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर. वहां 8.91 करोड़ खर्च हुए. इस पूरे खर्च में विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ जाने वाले सभी अधिकारियों के होटल में रहने का खर्च, खान-पान, गाड़ियों का किराया, इंटरनेट और टेलीफोन के बिल तथा ट्रांसलेटर की फीस शामिल हैं. साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों का भी खर्च है. 15 मिनट के इस वीडियो में देखें कि कैसे जर्मनी में बिलकुल बॉलीवुड अंदाज में लॉन्च किया गया मेक इन इंडिया.

मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी की जा रही है. हालांकि दोनों की विदेश यात्राओं की संख्या में बहुत बड़ा फर्क नहीं है. मोदी ने पद संभालने के पहले साल में 18, तो मनमोहन सिंह ने 12 देशों का दौरा किया था. मोदी ने साल भर में 55, तो सिंह ने 47 दिन विदेश में बिताए थे.

लेकिन बहुत बड़ा फर्क इन देशों में मीडिया में मोदी को मिली जगह में देखा गया है. इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार दोनों नेताओं के अमेरिका दौरे की तुलना की जाए, तो पाया जाता है कि 2009 में मनमोहन सिंह की अमेरिका यात्रा के दौरान वहां मीडिया में केवल आठ लेख छपे, जबकि मोदी की यात्रा के दौरान यह संख्या 31 थी. इसी तरह सिंह की सरकार के दौरान ओबामा के भारत दौरे पर टीवी में 82 घंटे की रिपोर्टिंग हुई, जबकि मोदी सरकार के दौरान 255 घंटे की. इसके अलावा मोदी के दौरों पर उनके रॉकस्टार अंदाज वाले भाषण भी सुर्खियों में रहते हैं.