1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी की जासूसी करना चाहती हैं विद्या

५ जून २०१४

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि अगर उन्हें असली जिंदगी में जासूसी करने का मौका मिले तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जासूसी करना चाहेंगी.

https://p.dw.com/p/1CCTV
Bollywood Vidya Balan
तस्वीर: AP

कभी 'कहानी' जैसी फिल्म में बहुत ही संजीदा किरदार तो कभी 'डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्म में बेहद बोल्ड इमेज प्रस्तुत करने वाली विद्या बालन अब जासूस बनने जा रही हैं. अपनी नई फिल्म 'बॉबी जासूस' में वे महिला जासूस का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि फिल्म का किरदार अगर उन्हें अपने जीवन में भी निभाना पड़े तो वे क्या करेंगी, तो जवाब में उन्होंने कहा, "मेरे दिमाग में एक ही शख्स का खयाल आ रहा है जिसकी मैं रियल लाइफ में जासूसी करना चाहूंगी और वो हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी."

जब उनसे पूछा गया कि वे ऐसा क्यों करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, "मैं जानना चाहूंगी कि इतना भारी समर्थन मिलने के बाद मोदीजी के दिमाग में क्या क्या चल रहा है." विद्या का कहना है कि वे पता करना चाहती हैं कि मोदी ने देश से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने की उनके पास क्या योजना है.

दिया मिर्जा निर्मित और समर शेख निर्देशित 'बॉबी जासूस' में विद्या बालन के साथ नवोदित अभिनेता अली फजल ने मुख्य भूमिका निभाई है. अली फजल का कहना है कि उन्हें विद्या बालन के साथ काम करने के दौरान कोई झिझक नहीं हुई और वह सहज रहे. 2013 में प्रदर्शित फिल्म 'फुकरे' से दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाले अजी फजल ने कहा, "विद्या एक वरिष्ठ अभिनेत्री हैं लेकिन उनके साथ काम करने में मुझे कोई झिझक नहीं थी. हमने शूटिंग होने से पहले एक साथ वर्कशॉप किया था शायद इसलिये मुझे उनके साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं हुई."

आईबी/एमजे (वार्ता)