1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी का नपना तय, बोर्ड के सामने पेशी आज

१६ जुलाई २०१०

बॉम्बे हाईकोर्ट में बीसीसीआई के खिलाफ दायर याचिका के खारिज होने के बाद आज ललित मोदी को बोर्ड की अनुशासन समिति के सामने पेश होना है. मोदी के हालिया बयानों को देखते हुए माना जा रहा है कि बीसीसीआई सख्त रुख अपनाएगी.

https://p.dw.com/p/OMpF
तस्वीर: AP

हाईकोर्ट से मायूसी मिलने के बाद आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी मुश्किल में पड़ गए है. याचिका रद्द होने से साफ है कि बीसीसीआई अब मोदी के खिलाफ जो कार्रवाई करना चाहे, वह आसानी से कर सकेगी. ऐसे में देखना है कि बोर्ड की पिछली बैठकों का बहिष्कार कर चुके मोदी आज हाजिरी लगाते हैं या नहीं.

मोदी के मामलों की जांच के लिए बीसीसीआई ने एक समिति बनाई है, जिसमें अरुण जेटली, ज्योतिरादित्य सिंधिया और आईपीएल के कार्यकारी कमिश्नर चिरायु अमीन शामिल हैं. कमेटी ने 16 तारीख को ललित मोदी को पेश होने के लिए कहा है.

इसी पेशी से बचने के लिए मोदी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मोदी का आरोप था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई उनके प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है और उन्हें वहां से न्याय नहीं मिल सकता है. लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने मोदी की याचिका को खारिज कर दिया है और ऐसे में उन्हें बोर्ड की जांच का सामना करना ही पड़ेगा.

Neugewählter Vorstand der indischen Cricket Kontrollstelle
बीसीसीआई का रुख कड़ातस्वीर: AP

करीब ढाई साल पहले बीसीसीआई ने भारत में लीग क्रिकेट आईपीएल की शुरुआत की थी और ललित मोदी को इसका कर्ता धर्ता बनाया गया था. मोदी ने लगातार तीन बार इस मुकाबले का शानदार आयोजन कराया लेकिन इस साल आईपीएल 3 के दौरान उन पर गंभीर आरोप लगे. कहा गया कि मोदी ने आर्थिक अनियमितता के अलावा कई करीबी लोगों को फायदा पहुंचाने की भी कोशिश की. इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें निलंबित यानी सस्पेंड करके तीन बार कारण बताओ नोटिस जारी किया.

मोदी ने नोटिसों का जवाब तो दे दिया लेकिन साथ ही बोर्ड के खिलाफ जंग का एलान भी कर दिया. वह मामले को अदालत और मीडिया तक लेकर गए. कुछ ही दिनों पहले तो उन्होंने यह तक कहा कि अब सच्चाई सामने आएगी. युद्ध का शंख बज चुका है.

मोदी पर जो आरोप हैं, उनमें आईपीएल प्रसारण और इसकी फ्रेंचाइजी खास लोगों को देने के गंभीर इल्जाम शामिल हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी उन पर आरोप लगाए हैं कि वह उनकी क्रिकेट को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह