1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी करेंगे बीसीसीआई पर कानूनी कार्रवाई

१२ अगस्त २०१०

आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी ने बीसीसीआई के फैसले के बाद कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. बोर्ड ने मोदी की अपील ठुकराते हुए उनके खिलाफ बनी अनुशासनात्मक समिति से दो सदस्यों को हटाने से इनकार कर दिया है.

https://p.dw.com/p/Oj3n
ललित मोदी पर आरोपतस्वीर: AP

बीसीसीआई के फैसले के बाद ललित मोदी के वकील महमूद आबदी ने कहा, "हम इसे सही फैसला नहीं मानते हैं. हम वरिष्ठ वकीलों से बातचीत करने के बाद जरूरी कानूनी कदम उठाएंगे." यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मतलब है कि वह अदालत जाना चाहते हैं, तो आबदी ने कहा कि वह इस बात से इनकार नहीं करते.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई कर रहा है. इसके लिए जो अनुशासनात्मक समिति बनाई गई है, उसमें आईपीएल के अंतरिम चेयरमैन चिरायु अमीन और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष अरुण जेटली को भी शामिल किया गया है. मोदी की दलील है कि ये दोनों सीधे तौर पर बोर्ड से जुड़े हैं और इन्हीं लोगों ने उन पर आरोप लगाए हैं. ऐसे में उन्हें इंसाफ की उम्मीद नहीं है. समिति में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं.

मोदी की अगुवाई में आईपीएल के तीन सीजन बेहद सफल रहे लेकिन इस साल के तीसरे सीजन के दौरान ही उन पर भ्रष्टाचार और वित्तीय घोटालों के आरोप लग गए. आईपीएल 3 पूरा होने के फौरन बाद उन्हें पद से हटा दिया गया. बीसीसीआई ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है और मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा एम